सीहोर 10 मार्च (फुरसत)। सीहोर स्थित गीताभवन में रूरल वर्ल्ड हेल्थ एंड एजुकेशन आर्गनाइजेशन संस्था भोपाल द्वारा आज हृदय रोगियों की जांच और परीक्षण के लिए एक केम्प आयोजित किया गया जिसमें गुजरात से आए हृदय रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच की । केम्प में हृदय से संबंधित रोग के अलावा डायबिटीज के रोगियों का परीक्षण किया गया । शिविर में करीब दो सौ रोगियों की जांच की गई और नि:शुल्क दवाएं भी वितरीत कि गई । रूरल वर्ल्ड हैल्थ एंड एजुकेशन आर्गनाइजेशन संस्था भोपाल द्वारा सीहोर जिले में हृदय एवं डायबिटीज के रोगियों की सुविधा के मद्देनजर गुजरात के सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलाजिस्ट को बुलाकर मरीजों की जांच कराई गई । बेन्कर्स हार्ट इंसटीटयूट बडोदरा गुजरात से आए चिकित्सकों डा. निरव भालानी, डा. मुकेश गोयल एवं सैय्यद फरहान ने हृदय रोग, बाँल्व एवं ब्लडप्रेशर तथा शुगर रोग से संबंधित रोगियों की जांच की। शिविर में कार्डियोग्राम, इको कार्डियोग्राफी कलर डाप्लर टेस्ट, शुगर टेस्ट सहित अन्य जांच की सुविधाएं मौजूद थी । जिनके जरीए मरीजों की जांच की गई। शिविर में जिला चिकित्सालय सीहोर के चिकित्सक डा. बी.के.चतुर्वेदी ओर डा. आर.के.वर्मा, ने भी सहयोग प्रदान किया । संस्था की अध्यक्ष श्रीमति ज्योत्स्ना और सचिव डा. प्रीति ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लोगों की बीमारियों का बेहतर और सही समय पर उपचार कराने के उद्देश्य को लेकर यह केम्प आयोजित किया गया । जिसमें गुजरात के हृदय रोग विशेषज्ञों को खास तौर से बुलाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगो को स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल सकें ।