Thursday, February 21, 2008

एक बार फिर पटरी से उतरी रेल, मार्ग रहा अवरुध्द


सीहोर 21 फरवरी (फुरसत)। पश्चिम रेल्वे के उजैन भोपाल खंड पर सीहोर और बकतल रेल्वे स्टेशन के बीच भोपाल की और जा रही माल वाहक ट्रेन के टेंकर वाले बेंगन पटरी से उतरने के कारण एक रेली पटरी पर करीब दो घंटे तक आवागमन अवरुध्द रहा। जब से नये रेल ट्रेक का निर्माण कार्य शुरु होने से लेकर वह प्रारंभ हुआ है तब से ही अचानक विगत कुछ महिनों से इस तरह की घटना-दुर्घटनाएं आये दिन सीहोर से शुजालपुर मार्ग पर होने ली है। हालांकि यदि यह सड़क मार्ग होता तो अब यहाँ निश्चित ही कोई न कोई धार्मिक स्थल तय कर वहाँ रुककर नमन करने या स्थान निर्माण कराने की योजना बन जाती लेकिन मामला चूंकि रेल्वे विभाग का है इसलिये ऐसी कोई व्यवस्था तो यहाँ नहीं होगी। ऐसी स्थिति आज फिर हुई दुर्घटना के बाद यात्री रेलों एवं अन्य मालवाहक टे्रनों को दूसरे रेल पथ से निकाला गया। सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त माल वाहक ट्रेन में पेट्रोल टेंकर थे दो टेंकर पटरी से उतर कर पलट गए व अन्य और टेंकर भी पटरी से उतर गए। टेंकर पटरी से उतरने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में ट्रेक साफ कर आवागमन के लिये खोल दिया गया। अच्छी बात यह रही कि इनमें से पेट्रोल आदि वलनशील पदार्थ बाहर नहीं आया इनमें ऐसा कोई पदार्थ भरा भी नहीं था। fursat sehore