Thursday, February 21, 2008
कव्वाल चाँद कादरी और कव्वालन तनवीर कौर ने पेश की कव्वाली, लोग लड़ पड़े
आष्टा 20 फरवरी (फुरसत)। लम्बे अंतराल के बाद आष्टा नगर में कल खेल मैदान सुभाष मैदान पर दिल्ली के कव्वाल चांदकादरी एवं बाम्बे की कव्वालन तनवीर कौसर के बीच कव्वाली का जंगी मुकाबला हुआ जो सूरज निकलने के पहले तक चलता रहा। कव्वाली के मुकाबले में जितनी अधिक जनता थी उतनी ही कार्यक्रम में अव्यवस्था को देखने मिली। आयोजकों को उम्मीद नहीं थी कि इतनी जनता उमड़ेगी और यही कारण रहा कि मंच के सामने कव्वाली के दौरान दर्शक जब नाचने लगे तो पीछे के दर्शकों ने उसका विरोध करना प्रारंभ कर दिया। विरोध ऐसा हुआ कि शांति प्रिय नागरिक कुर्सी फेंका-फेंक, मारपीट का नजारा देख कव्वाली सुने बिना ही घर लौटने में भलाई समझी और घर लौटने लगे, जब यादा ही व्यवस्थाएं बिगडी तो कव्वालन ने कव्वाली गाने से मना कर दिया। काफी देर तक कव्वाली का कार्यक्रम बंद रहा। जब मंच में दर्शकों से शांत रहने को कहा तब जाकर पुन: कव्वाली शुरु हुई कव्वाली में दर्शक इतने आपे से बाहर हो गये थे कि पुलिस के बस से भी उन्हे नियंत्रण करना बाहर हो गया। बाद में व्यवस्था सुधरी और पुन: कव्वाली का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।