Thursday, February 21, 2008

टूटी पुलिया से निकला मंत्रियों का काफिला

इछावर 20 फरवरी (फुरसत)। पिछले एक सप्ताह से सीहोर मार्ग पर टूटी पुलिया से वाहनों का निकलना लोक निर्माण विभाग ने बंद कर रखा था। सड़क के सभी वाहन डायवर्सन मार्ग से निकल रहे थे लेकिन रायमंत्री करण सिंह वर्मा के यहाँ आयोजित विवाह कार्यक्रम में आने वाले मंत्रियों के लिये बंद मार्ग को दोबारा खोल दिया गया। टूटी पुलिया से प्रदेश के कई मंत्री और अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर निकल गये लेकिन लोक निर्माण विभाग की इस हिमाकत की चर्चा आम लोगों की जुबान पर दिनभर चलती रही। यहाँ प्रदेश के मंत्रियों के आने की खबर लगी तो लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया के सभी अवरोध हटाकर रास्ता खोल दिया और जब सभी मंत्री वहाँ से लौट आये तो पुलिया से वाहनों के निकलने पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया। लोक निर्माण विभाग की यह लापरवाही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन-कौन मंत्री निकले टूटी पुलिया से - वित्त मंत्री राघव जी भाई, प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह, गौरी शंकर शेजवार, प्रदेश संगठन मंत्री माखन सिंह, सांसद प्यारेलाल खण्डेलवाल, सीहोर विधायक रमेश सक्सेना, रघुनाथ मालवीय कई विधायक और अधिकारी इस टूटी पुलिया से गुजरे।