Sunday, January 11, 2009

जमकर बरसा मावठा नगर कीचड़युक्त हुआ

      आष्टा 10 जनवरी (नि.प्र.)। आज सुबाह-सुबाह आष्टा सहित लगभग पुरे क्षेत्र में इन्द्र देवता ने मावठे के रूप में जमकर मेहरवानी की ओर खूब बरसे सुबाह 4 बजे के बाद बरसात हुई और इतनी हुई की नालियों की पुरी गन्दगी सड़कों पर ला दी। आज पुरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र कीचड़युक्त नजर आया। बुधवारा में तो नालियों की जो गंदगी सड़कों पर बह कर आ गई उसने पुरा रोड गंदा और बदबूयुक्त बना दिया। आज गिरे मावठे के कारण जमकर ठंड बडी और दुकाने काफी देर से खुली आज स्कूल बच्चों की छुटटी होने के कारण उन्हें ठंड में स्कूल जाने से राहत मिली मावठा गिर जाने के कारण आज मंडी में कृषि जिन्सों की आवक भी काफी कम रही वही आज सोयाबीन के भाव तेज रहे। आज दिन भर पुरे क्षेत्र में ठंडी-ठंडी हवाए चलती रही जिसके कारण नागरिकों को गर्म कपड़े पहने रहने को मजबूर कर दिया। आज तहसील कार्यालय में अवकाश के कारण कितना पानी गिरा की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन लगता है कि 15 से 25 मि.ली. वर्षा हुई होगी।

      मावठे को पुरा असर बाजार में भी नजर आया आप ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक काफी कम आये। मौसम में जो बदलाव आया है अनुमान है वो बना रहेगा।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।