Friday, January 2, 2009

सिक्के शासन निधि के रुप में अर्जित

      सीहोर 1 जनवरी (नि.सं.)। जिले की तहसील बुधनी में कोसमी से भूरी टैंक सड़क बनाए जाने के दौरान मिले चाँदी जैसे 240 सिक्कों को शासन निधि के रूप में अर्जित कर लिया गया है। कलेक्टर द्वारा इस सिलसिले मे आदेश जारी कर दिए गए हैं।

      जिले की तहसील बुधनी की ग्राम पंचायत बारदी थाना रेंहटी में कोसमी से भूरी टैंक तक सडक बनाए जाने के दौरान उर्दू या अरबी भाषा में लिखे 240 चाँदी जैसे सिक्के प्राप्त हुए थे। सिक्काें को धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जिला कार्यालय की नजारत शाखा में जमा कराया गया। इस सिलसिले में भू-निखात निधि अधिनियम में निहित प्रावधानों के मुताबिक 4 जुलाई,07 को अधिसूचना जारी कर 20 जुलाई,07 तक दावे  आपत्तियां बुलाई गई। निर्धारित तिथि तक कोई दावा  आपत्ति प्राप्त नहीं होने के चलते इन 240 सिक्कों को शासन निधि के रूप में अर्जित कर लिया गया है। कलेक्टर द्वारा इस सिलसिले में भू-निखात निधि अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत आदेश जारी कर दिए गए हैं।