Saturday, January 24, 2009

खाद्यान्न का अनुभागवार पुनरबंटन

सीहोर : 23 जनवरी (नि.सं.)। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले को माह फरवरी,09 के लिए बी.पी.एल. को 1928 मेट्रिक टन गेहूं का अतिरिक्त आबंटन प्राप्त हुआ है जिसका बी.पी.एल. राशन कार्ड के मान से अनुभागवार पुनरबंटन कर दिया गया है। सहायक आपूर्ति अधिकारी /कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मार्केटिंग सोसायटी से खाद्यान्न तत्काल शासकीय उचित मूल्य की दूकानों पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

जारी पुनरबंटित आदेश के मुताबिक अनुभाग सीहोर में नगरीय क्षेत्र के लिए 1699 और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 4528 क्विंटल बी.पी.एल.गेहूं पुनरबंटित किया गया है। इसी तरह अनुभाग आष्टा के लिए 5048, अनुभाग इछावर के लिए 2876, अनुभाग नसरूल्लगंज के लिए 2571 और अनुभाग बुधनी के लिए 2558 क्विंटल ए.पी.एल. गेहूं का पुनरबंटन किया गया है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।