Sunday, January 25, 2009

जिला कोषालय में लगेगा थ्रीफेस जनरेटर

सीहोर : 24 जनवरी (नि.सं.)। जिला कोषालय में शीध्र ही थ्रीफेस का 10 के.व्ही.क्षमता का डीजल जनरेटर किराए पर लगाया जाएगा ताकि कार्यालयीन कार्यों को सुचारू तरीके से पूर्ण किया जा सके। जनरेटर के लिए 5 फरवरी,09 तक दरें चाही गई हैं।

जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार जैन ने बताया कि जिला कोषालय को पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत किया गया है जिससे दैनिक कार्यों को पूरा करने में गति आई है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर के निरंतर संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति बाधक बने इसके लिए कार्यालय में थ्रीफेस 10 के.व्ही.क्षमता का डीजल जनरेटर किराए पर लिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति जनरेटर सेट का मासिक किराया एवं डीजल खपत प्रति घंटा का उल्लेख करबंद लिफाफे में दरें 5 फरवरी,09 को अपरान्ह 3.00 बजे तक जिला कोषालय में प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी जिला कोषालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।