Saturday, January 24, 2009

गणतंत्र दिवस पर किसी भी स्‍कूल में जाकर खा सकते हैं लड्डू मंत्री जी

सीहोर 23 जनवरी (नि.सं.)। जिले की सभी शालाओं में 26 जनवरी को विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया जायगा। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि भी किसी एक शाला में जाकर विशेष मध्यान्ह भोज ग्रहण करेंगे। विशेष मध्यान्ह भोजन में छात्रों को सब्जी - पूरी, सब्जी, पूरी हलवा के साथ लड्डू भी परोसा जायगा।

कलेक्टर श्री डी.पी.आहूजा द्वारा इस सिलसिले में विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण और जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला एवं विकास खंड स्तर के अधिकारियों का रोस्टर बनाकर विशेष भोज के आयोजन में भाग लेंगे और छात्रों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के जरिए सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन आयोजन के निर्देश जारी किए जांएगे। विकास खंड स्त्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षा प्रभारी को आयोजन की मॉनीटरिंग का दायित्व सौपा गया है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।