Friday, December 26, 2008

भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम-गौर

      आष्टा, 25 दिसम्बर (नि.प्र.) सभी दावों और सर्वे की रिपोर्ट को झूठलाते हुये म.प्र. में श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की जो पूर्ण से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनी वो मतदान स्तर तक के जुझारू समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है अब जिस उम्मीद से जनता का समाधान प्राथमिकता तक करके करेगी इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना बनाई गई है।

      उक्त उदगार म.प्र. के गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत का इतिहास रचने वाले म.प्र. पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवराज केबिनेट में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने स्थानीय विश्राम गृह पर अपने स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहे। श्री गौर ने कहा कि इसके पहले 5 वर्ष तक म.प्र. में भाजपा की सरकार थी तब भी विकास का इतिहास रचा है लेकिन कांग्रेस ने उस वक्त विपक्ष की वो भूमिका नहीं निभाई जो उसे निभाना थी अब भी बिना काम के कांग्रेस के 69 विधायक जीत आये है। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ के नारे वही अब शिवराज राज करों हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये। उन्होंने कहा कि अब जनता को विकास दिखाना है इसके लिये प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की कार्य योजना बनाना है और प्राथमिकता से समस्याओं को हल कर जनता को राहत पहुंचना सरकार की मंशा है। श्री गौर आज उौन से भोपाल जा रहे थे तब रात्रि में इन्दौर नाके पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपालसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनकी भव्य अगवानी की गई श्री गौर के साथ भाभीजी श्रीमती कृष्णा गौर भी थी उनका भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। वाहन रैली ढोल ढमाके के साथ श्री गौर को विश्राम गृह तक लाया गया यहां पर आष्टा विधान सभा क्षेत्र की ओर से विधायक रंजीत सिंह गुणवान एवं सहकारी नेता देवीसिंह परमार कृपाल सिंह ठाकुर ने साफा बांधकर सम्मान किया। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील संचेती ने इस अवसर पर आष्टा नगर पालिका के पार्षदों के लिए विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर राशि आवंटित करने की बात  रखी। वही बबली खण्डेलवाल आष्टा में 1 से 7 जनवरी तक होने वाली गोविन्द जाने की भागवत कथा में कथा श्रवण के लिये निमंत्रण दिया। इस अवसर पर शंकरलाल डाबरी, पप्पू भाई, कालु भटट, सजनसिंह ठाकुर, मेहरवान चाचा, किशोर सिंह पाटीदार, पंकज नाकोडा, रसीद पठान, आनन्द जैन, कमलेश जैन, धनरूप मल जैन, धीरज वोहरा, कैलाश कुशवाह, विशाल चौरसिया, गब्बु कोठरी, प्रकाश कुशवाह, सुरेश परमार, जुगल मालवीय, कृपाल चौरसिया, भूरू खां, सलीम खान, अनिल जेन, मोहन बाबू शर्मा, रिंकु सोनी, बाबूलाल मालवीय, कोमल जैन, संजय श्रीवास्तव, बब्बन भाई, अनवार हुसैन, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वागत समारोह का संचालन सुशील संचेती ने तथा अन्त में आभार कृपाल सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।