सक्सेना का सघन दौरा, बैठकें भी ली
सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.) सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा प्रत्याशी रमेश सक्सेना का चुनाव प्रचार अब धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। आज श्री सक्सेना ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे दिन नगर के वार्ड क्रमांक 14-15 और 18 में कार्यकर्ताओं की बैठके ली। इस अवसर पर श्री सक्सेना के साथ भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर और वरिष्ठ भाजपा नेता रुद्रप्रकाश राठौर उपस्थित थे । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी श्री सक्सेना का नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनाने और विकास की गति को जारी रखने का संकल्प भी लिया।
अपने चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री सक्सेना ने वार्ड 14 पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया।
इस अवसर पर देवेन्द्र वंशकार, हुकम कटारे, राहुल बड़ेले, बालकृष्ण शाक्य, देवकरण नाथ, धर्मेन्द्र शाक्य, संतोष चौधरी, कमलेश, संजय, दीपक, गणेश, कपिल, मनोज, पिंटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मोहन राठौर, मनीष राठौर, हरीसिंह काका जी, अमरसिंह राठौर, अशोक राठौर, विष्णु राठौर, छोटेसिंह ठाकुर, रमाकांत तिवारी, लल्लू राठौर, कपिल, मनोज, पिंटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार मोहन राठौर, मनीष राठौर, हरीसिंह काकाजी, अमरसिंह राठौर, अशोक राठौर, छोटेसिंह ठाकुर, रमाकांत तिवारी, लल्लू राठौर, योगेश राठौर, टिम्मू राठौर, सतीश राठौर, शैलेन्द्र राठौर, नीरज राठौर, संजय राठौर, महेश राठौर, भोजराज, देवेश शर्मा, गेंदालाल, प्रेमदीप, छोटेसिंह राठौर, पवन राठौर, ह्देश राठौर, प्रिंस राठौर आदि उपस्थित थे।
चुनाव प्रचार अभियान में विधायक और भाजपा उम्मीदवार श्री सक्सेना का अगला पड़ाव में वार्ड 18 काछी मोहल्ला पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया। यहां बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है, सभी कार्यकर्ता मतदाताओं के पास पहुंचकर भाजपा सरकार जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दें और जनता से कमल के फूल पर बटन दबाकर पुन: शिवराजसिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करें। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप गौतम, संजय पटेल, राजकुमार कुशवाह, रमेश कुशवाह, ओमप्रकाश, मनीष शर्मा, सुषमा सिंह, प्रदीप गांठे, चंदू गांठे, हेमंत भगत, मनोज डाबी, रमेश कुशवाह, आदि उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना के पक्ष में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन बैग के नेतृत्व में सघन जनसम्पर्क किया। श्री बेग के नेतृत्व में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने शहर के शुगर फैक्ट्री, दीवान बाग, जमशेद नगर, फिरदोश नगर में पहुंचकर मतदाताओं को भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यो और योजनाओं की जानकारी दी और पुन: म.प्र. में लोकप्रिय प्रत्याशी रमेश सक्सेना को विजय बनाने की अपील की। मुस्लिम इलाकों में इस बार भाजपा के पक्ष में विशेष रूझान दिखाई दे रहा है क्योंकि वे भी प्रदेश में विकास के पक्षधर हैं।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन बैग के साथ हसीन उद्दीन, बिलाल अहमद, रशीद अंसारी, हलीम मियां, शहनबाज बेग, मेहबूव बैग, इमरान अली, शहबीर खां, हबीब खां, फिजर उद्दीन, शाराब खान, शेरू अली, शेरीन बेग, अजगर शईद, नईम अंसारी, सगीर खां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेसी स्वदेश समर्थन में महिला नेत्री मैदान में
सीहोर 13 नवम्बर (नि.सं.) विधानसभा क्षेत्र के युवा एवं बेदाग छवि के उर्जावान कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय का गुरुवार को क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी रहा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में उनका मतदाताओं ने भावभीना स्वागत किया वही बुजुर्गो ने अपने आशीर्वाद से नवाजा।
नगरीय क्षेत्र में महिला कांग्रेस नेत्रियों ने कस्बा क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की है। वही गंज क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय का जनसम्पर्क अभियान अब दिनों-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। युवा बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस दौरान युवा मतदाताओं की भारी तादाद उनके जनसम्पर्क काफिले में जुड रही है। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय ने ग्राम महुआखेड़ा, बरखेड़ा देवा, छतरी, होज, ग्यारसपुर, चौकी, बरखेड़ी, नवीपुरा, तकिया, मानपुरा, शाहजहापुर, बरखेड़ा खरेट, तकिया, हालियाभील, कतपोन, सतपोन में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, नपाध्यक्ष राकेश राय, कमलेश कटारे, गुर्जर महासभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह गुर्जर, सरपंच जमना प्रसाद, पार्षद दिनेश भैरवे, पवन राठौर, हफीज चौधरी, सरपंच कलीम पठान, जमना प्रसाद, कांग्रेस नेता जगदीश निगोदिया, रामसिंह गौर, मेहफूज बंटी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
गंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक
गंज क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचन्द्र राठौर के निवास पर गत दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समाजसेवी अखिलेश राय उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जुट जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
महिला नेत्रियों ने किया कस्बा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क
गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के समर्थन में जिला महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने समूचे कस्बा क्षेत्र में जोरदार तरीके से सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। जन सम्पर्क अभियान में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति ममता त्रिपाठी, उत्तराधिमान, ममता राठौर, शकुंतला राठौर, मीरा रायकवार, फूलवती राठौर, श्रीमति रीतू राठौर, लीला बाई तथा प्रमुख रूप से श्रीमति रोमिनी राय, श्रीमति अरूणा राय, श्रीमति एकता जायसवाल, श्रीमति आशा, श्रीमति सुधा तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रुकमणी रोहिला, निर्मला ठाकुर, श्रीमति भगत, धनिया बाई राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेत्रियों और कार्यकर्ताओं की अनेक टोलियों ने कस्बे क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।
शुक्रवार को मनाई जायेगी राष्ट्र नायक पं. नेहरू की जयंती
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री राष्ट्रनायक पं. जवाहरलाल नेहय की जयंती प्रात: 10 बजे बस स्टेण्ड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई जायेगी। कांग्रेसजन इस अवसर पर उपस्थित होकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी कांग्रेस जनों से आयोजन में भाग लेने की अपील की है।