Monday, October 27, 2008

सिर पकडू बदबू से परेशान सीहोर वासी, वापस घटिया पेट्रोल उपयोग हो रहा?

         सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से नगर के मध्य में कहीं भी कभी भी बहुत तेज तीखी बदबू आने लगती है और फिर घंटो तक यह बदबू बनी रहती है। इससे लोगों का सिर दुखने लगता है और दम घुटने लगता है। लेकिन सारे प्रयास करने के बाद भी यह पता नहीं चल पाता कि आखिर बदबू आ कहाँ से रही है। कुछ वर्ष पूर्व एक कारखाने से निकलने वाले रसायन को पेट्रोल के रुप में उपयोग किया जाने लगा था और नगर भर के आटो चालक उससे वाहन चलाते थे ठीक वैसी ही बदबू इन दिनो भी आ रही है।

      नगर में आने वाली इस बदबू से कई लोग दुखी हैं। करीब 7 दिन पहले सब्जी मण्डी क्षेत्र में यह बदबू इतनी तेज फैली हुई थी लोगों का घर के अंदर भोजन करना तक मुश्किल हो गया था। सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और घबराहट हो रही थी। दुकान पर ग्राहक रुकने को तैयार नहीं थे। शाम से शुरु हुई बदबू देर रात तक बनी रही थी। इसके बाद यदा-कदा यह बदबू आती रहती है। नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की बदबू आती रहती है। इतनी भयानक रासायनिक गैस की तरह की यह दुर्गंध है कि जिससे सांस लेने में भी मुश्किल होती है, सिर दुखने लगता है और जी मचलाता है। लेकिन सारे प्रयास के बावजूद यह पता नहीं चल पाता है कि आखिर बदबू आ कहाँ से रही है।  ऐसा लगता है कि कुछ लोग अथवा आटो चालक वापस उसी रासायनिक पदार्थ का उपयोग पेट्रोल के रुप में कर रहे हैं जिसकी दुर्गंध से लोग घबरा जाते हैं। यदि ऐसा है तो निश्चित से जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस विभाग को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। नगर भर में सप्ताह भर से अधिक समय से अनेक लोग इस तरह की बदबू से परेशान है।