Monday, October 27, 2008

चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहा शिक्षा विभाग

      सीहोर 26 अक्टूबर (नि.सं.)। आज 25 अगस्त को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं महेन्द्रसिंह अरोरा मिंदी, अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन महेश दुबे, दिनेश भैरवे पार्षद, सुरेश मेवाड़ा यह देखकर दंग रह गये की जहां चुनाव निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये सख्त कदम उठाये हुये है वहीं शिक्षा विभाग चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहा है शिक्षा विभाग द्वारा अभी भी म.प्र. शासन की योजनाओं की साईकिलें की गांव-गांव बटवा रहा है इसके अंतर्गत आज ग्राम सालीखेड़ा की दो छात्राओं कु. सरिता पिता मास्टर, कु. सविता पिता डेमा आदिवासी के नाम से दो व्यक्ति जिनमें मास्टर एवं गंगाराम सविता के भाई से कांग्रेसजनों ने यह पूछा गया, कि यह साईकिले कहां से लेकर आये हो, तो उन्होंने बताया कि हमारी बच्ची व बहन सालीखेड़ा से ग्राम पाठनी के स्कूल में पढ़ने जाती है स्कूल के मास्टर भगतसिंह ने यह साईकिलें आज हमें सीहोर से म.प्र शासन के शिक्षा विभाग की योजनाओं के अंतर्गत दिलवाई  हैं। उन्होंने साईकिलें की कीमत भी 2300 रुपये बताई। कांग्रेस नेताओं ने अपने बयान में कहा है कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शीघ्र ही जिला निर्वाचन एवं प्रदेश निर्वाचन आयोग से शिकायत की जायेगी। चुनाव के चलते विपक्षी पार्टी अभी साईकिलें बंटवा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में आकर्षित करने का प्रचार कर रही है। इसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी, कांग्रेसजनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्यवाही करे।