आष्टा 14 सितम्बर (नि.सं.)। परम्परा अनुसार हिन्दु उत्सव समिति आष्टा के नेतृत्व में आज दोपहर में परदेशी पुरा से नगर के विभिन्न गणेश मंडलों के भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकला। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पार्वती नदी पहुँचा। विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश पार्वती नदी में विसर्जन किया गया। जुलूस में हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा, विरेन्द्र देशलहरा, घनश्याम खत्री, राजू जायसवाल, राधेश्याम सोनी सहित अनेकों पदाधिकारी व्यवस्थाओं में लगे रहे। जुलूस में विभिन्न मण्डलों के कार्यकर्ता रंग-गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।
उक्त रंग-गुलाल को कार्यकर्ताओं ने जुलूस में उड़ाने के साथ-साथ मार्ग पर जो घर दिखे घरों पर भी आज गुलाल फेंकी गई जिससे नागरिकों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए गंज में काफी खरी-खोटी सुनाई।
गंज में पड़ने वाले धार्मिक स्थल महावीर भवन को भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा यहाँ भी गुलाल फेंकी गई वहीं आज जुलूस में पूर्णत: पुलिस व्यवस्था नदारत रही। बाद में पुलिस व्यवस्था दिखी। श्री गणेश विसर्जन जुलूस परदेशी पुरा से बुधवारा, गल चौराहा, चार बत्ती चौराहा, गाँधी चौक, बड़ा बाजार, सब्जी मण्डी होता हुआ पार्वती नदी पहुँचा।
रात्री में समाचार लिखे जाने तक चलित झांकियों का एवं गणेश झांकियों का चल समारोह शुरु होने की तैयारी में नजर आ रहा था।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।