Monday, September 15, 2008

नारियल के गोले से बनाई सुन्दर आकृतियॉ

सीहोर 14 सितंबर (नि.सं.)। पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व के उपलक्ष्य में दिगम्बर जैन मंदिर छावनी में भक्ति महिला मंडल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे 22 प्रविष्टियॉ प्राप्त हुई। प्रतियोगियों द्वारा बनाई गई सभी आकृतियॉ सराहनीय थी। सभी विभिन्न तरीकों से सुन्दर कलाकृतियॉ बनाई थी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूरूकार श्रीमति श्वेता-प्रवीण,द्वितीय पुरूस्कार श्रीश्वेता-पिन्टू जैन, एवं तृतीय पुरूस्कार श्रीमति ऋतु जैन ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडला को कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी.सी. जैन, व्याख्यात डॉ.श्रीमति सुनिता जैन एवं विदुषी श्रीमति चंपा पंचरत्न थी 5 से 7 साल तक के बच्चों की एक मिनिट प्रतियोगिता में प्रखर जैन प्रथम एवं अमन जैन,पीयूष जैन एवं गरिमा जैन द्वितीय स्थान पर रहे। 8 से 12 वर्ष तक की एक मिनिट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्षिता जैन एवं अंशुका तथा द्वितीय स्थान पर कुं.नेन्सी जैन एवं शालू जैन रही। मिलन महिला मंडल द्वारा आयोजित रांगोली प्रति. में कुं.सलोनी जैन प्रथम,कुमारी विनीता जैन द्वितीय तथा श्रीमति श्वेता जैन तृतीय स्थान पर रही। अंत में प्रति. को संम्पन्न कराने में सहयोग के लिये डा.नीलम जी जैन ने सभी का आभार माना।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।