सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। ग्राम सोनकच्छ में खेत पर गये पति पत्नी हत्या कर अज्ञात बदमाश शान चांदी की कडी लेकर भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने लूट सहित हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशन की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौराहा थाना क्षैत्र के ग्राम मे रहने वाले 55 वर्षीय गजराज आ.हरीराम नायक एवं 50 वर्षीय गजराज की पत्नि लीलाबाई गत गुरूवार को अपने कुऐ वाले खेत पर निदाई करने गये हुये थे जहॉ पर शाम तीन बजे दीपक उर्फ भुरेलाल नायक धाय कर गठ्ठा लाने खेत पहुंचा पर पहुंचकर दीपक ने देखा कि घास के पुले बंधे बडे थे किन्तु वहॉ पर उसके दादा व बाई नही दिखे जिस पर उसने आवाज लगाई किन्तु कोई नही बोला फिर वह टापरी तरफ गया तो देखा कि लीलाबाई टापरी के अन्य खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसे सिर एवं पैर में चोटें थी और उसके दौनों पैर कि चांदी की कड़िया गायब थी टापरी के पीछे ही दीपक का दादा गजराज सिंह भी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके भी सिर मे चोटें थी जिसे अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर कड़िया निकाल कर ले गये। घटना कि सूचना पर थाना प्रभारी दौराहा सतीश महलवाला एवं पुलिस तथा जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को बदमाशों की खोजबीन दिशा निर्देश दिये।
सिलाई मशीन चुरा ले गये
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। गत दिवस दिन के 4 से 5 बजे के बीच में अज्ञात चोर मालवीय नगर में रहने वाले आत्माराम नारायण सिंह मालवीय के घर में से एक सिलाई मशीन चुराकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट 16 अगस्त को आष्टा थाने में लिखाई गई है। चोरी गई मशीन की कीमत 2 हजार बताई जा रही है।
सांप ने काटा, मृत
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। कल ग्राम दुपाड़िया में मोहन सिंह पुत्र अमर सिंह को सांप ने काट लिया जिसे बचाया नहीं जा सका उसकी मृत्यु हो गई आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
विभिन्न सड़क हादसे मे आठ घायल
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग सड़क हादसों में आठ घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा क्षेत्र में राजमाग्र स्थित चौर पगारिया घाटी के समीप इंदौश्र स भोपाल तरफ आ रही बस क्रमांक एमपी-04-एचबी-9440 के चालक ने तेजगति एवं लापरवही वाहन चलाते हुय इंण्डिका कार क्रमांक एमपी-04-एचसी-2116 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप इंडिका सवार अशोका गार्डन भोपाल निवासी जयप्रकाश को सधारण चोटे आई।
इसी प्रकार दौराहा थाना क्षैत्र में अहमदपुर जोड़ के समीप ग्राम बरखेडा देवा निवासी जीवन के छोटेभाई ने लापरवाही पूर्वक बाईक चलाकर एक फौजी जो अपने घर के सामने खेल रहा था को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज हेतु श्याम अस्प.दाखिल करवाया गया हैं। इधर बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में बाइक चालक ने सायकल से आ रहे ग्राम भंडेली निवासी 14 वर्षीय शैलेन्द्र खाती को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
एक अन्य दुर्घटना में कोतवाली थाना क्षैत्र के बायपास मार्ग पर भोपाल तरफ जा रही इंडिका क्रमांक एमपी-04-सीए-1997 एवं इंडिका क्रमांक एमएच-ओआईवाय-9438 में आमने सामने हुई भिंडत के कारण इंडिका क्रमांक 1997 में बार हरेराम,अनुराधा,व सोनू,घायल हो गये जिसे बैरागढ अस्प.में भर्ती कराया गया वही इंडिका 9438 में सवार भूरा व परवीन को भी चोटें आई।
छुरी सहित युवक गिरफ्तार अवैध शराब जप्त
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने पल्टन ऐरिया सीहोर निवासी इमरान आ.सलीम तथा नागरची कालोनी सीहोर निवासी जितेन्द्र आ.अशोक बंशकार को अवैध रूप से छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उधर थाना इछावर पुलिस ने ग्राम फांगिया निवासी उमरावसिंह आ.कालूराम कोरकू को अवैध रूप से देशी मंदिरा सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
कीटनाशक दवा पी, मृत
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। टांडा निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र बाबुलाल धनवाल उम्र 18 वर्ष ने कीटनाशक दवा पीली जिसे आष्टा अस्पताल लाये यहाँ से उसे सीहोर के लिये स्थानान्तरित किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर ली।
जुंआरी गिरफ्तार, अवैध शराब जप्त, अवैध शस्त्रधारी गिरफ्तार
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने स्थानीय सीहोर निवासी राजेन्द्र, बेनीप्रसाद, मुकेश, नरेश को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 610 रूपये नगदी व तासपत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
वही रेहटी पुलिस ने स्थानीय रेहटी निवासी शरीफ खां. पीरू खा. 30 साल के कब्जे से 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
उधर शाहगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर बावई निवासी अड्डू उर्फ असगर खां आ. अजगर खां को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
इछावर 18 अगस्त (नि.सं.)। इछावर पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम डाबरी निवासी रेवाराम जाट की 24 वर्षीय पुत्री सागरबाई का विवाह 6 वर्ष पूर्व नदासपुर (शाजापुर निवासी रामभरोस के साथ हुआ था।
बताया जाता है कि सागरबाई का पति गत 6 माह पूर्व से और अधिक दहेज में सागर बाई से पचास हजार) रुपयों की मांग कर उसे प्रताड़ित से तंग आकर सागर बाई अपने पिता के घर आई व अपनी फरियद लेकर इछावर थाने पहुंची जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
नदी में डूबने से युवक की मौत
सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा अजनाल नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजपुर निवासी 30 वर्षीय ध्यान सिंह आ.ओमकार सिंह माली बीते गुरूवार को अजनाल नदी में डुब गया जिसे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक को मृगी आती थी,और उसका मानसिक संतुलन भी बचपन से खराब था।
तलाई में डूबने से मौत
आष्टा 18(नि.सं.)जिले के थाना क्षेत्र में तलाई में डूबने से दो बालकी की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।