Tuesday, August 19, 2008
प्रशासन को दी दो दिन की चेतावनी
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। कुछ दिनों पूर्व आष्टा कृषि उपज मण्डी की जमीन पर अतिक्रमण कर जो एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर नगर में तनाव का माहौल बन गया था लेकिन जिलाधीश डीपी आहूजा द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेकर जो प्रयास किये गये थे उससे सभी को काफी उम्मीद थी उसके बाद उक्त स्थल का थोड़ा सा अतिक्रमण भी हटाया गया लेकिन आज भी वहाँ पर अतिक्रमण के अवशेष एवं सामग्री नहीं हटाये गई। जिसके लिये जो समय दिया गया था वह भी समाप्त हो गया। आज स्ािानीय मानस भवन से डेढ़ सौ-दो सो लोगों का एक जुलूस तहसील पहुँचा यहाँ पर उन्होने तहसीलदार बिहारी सिंह से चर्चा कर और सख्त लहजे में प्रशासन को सम्पूर्ण कार्यवाही करने का दो दिन का समय दिया गया। इस संबंध में तहसीलदार ने फुरसत को बताया की कुछ लोग मिलने आये थे तथा उन्होने दो दिन का समय दिया है उनकी भावनाओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।