Tuesday, August 12, 2008

गर्भवती शबाना की सांप के काटने से मृत्यु

आष्टा 11 अगस्त (नि.सं.)। नगर के किला क्षेत्र में रहने वाली शमीम भाई घड़ी वाले की 22 वर्षीय पुत्री श्रीमति शबाना उर्फ बबली पत्नि जावेद भाई देवास की अर्धरात्री में सांप के काटने से दुखद मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शबाना की शादी लगभग 1 वर्ष पूर्व देवास में हुई थी तथा उनके पिता शमीम भाई अपनी पुत्री को प्रसूति के लिये आष्टा लेकर आये थे। आज कल में प्रसूति होने की तिथि थी। कल रात्री में जब शबाना अपने घर में सोई हुई थी तभी सांप ने उसे डस लिया परिजन तत्काल उसे प्रायवेट अस्पताल ले गये लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
आज बड़े गमगीन माहौल में शबाना को स्थानीय कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। इस प्रकार एक साथ दो लोगों की मृत्यु हो गई। जच्चा और बच्चा एक साथ सांप काटने से यह संसार छोड़ गये।

ट्राली पलटी,दो घायल
सीहोर 11 अगस्त (नि.प्र.)। जिले के थाना रेहटी अर्न्तगत हुये एक सड़क हादसे में दो महिलायें घायल हो गई। पुलिस ने सूचना प्रर प्रकरण कायम कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अर्न्तगत बारदा निवासी रविशंकर आ.हरिशंकर प्रजापति 35 साल अपने टे्रक्टर क्रमांक सीआईसी-9038 से नसरूल्लाहगंज से ईट लेकर ग्राम बोरदी जा रहा था कि गत दिवस शाम साढ़े 6 बजे बुरूबाबा नाले के पास कोलार रोड बोरदी पर जैसे ही पहुंचे सामने से आ रहे महेन्द्रा टेक्टर के चालक महेश अजा.ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर इनके टे्रक्टर में कट मार दिया। परिणामस्वरूप ट्राली पलट गई जिससे ट्राली बैठी महिला सुनीताबाई,रेधीबाई को चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार बाद छुट्टी कर दी।

सड़क हादसे में 6 घायल
सीहोर 11 अगस्त (नि.सं.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसाें में 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित पगारिया घाटी के समीप रविवार की शाम ट्रक एमपी 04 के 5911 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर महेश्वर से भोपाल तरफ आ रही स्कार्पियों एमपी 04 एचबी 0619 में टक्कर मार दी जिससे स्कार्पियों चालक सुरेन्द्र सिंह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर बुदनी गडरिया नाला पुल के समीप ट्रक जीए 0385 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्राला टीएन 47 एस 1410 में सामने से टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप ट्राला चालक ए.विजय कुमार एवं ट्रक में सवार सुभान सिंह, पवन राठौर को चोंटे आई।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में सीहोर, इछावर मार्ग पर डाक पुलिया के समीप कोनाझिर निवासी पंचम लोधी को अज्ञात वाहन चालक ने साईकिल से घर जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।
एक अन्य दुर्घटना में नसरुल्लागंज स्थित अदालत गेट के समीप वाइक एम80 चालक लाल सिंह ठाकुर ने तेजगति से वाहन चलाकर ग्राम गुलरपुरा निवासी सूरज सिंह को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया।

युवती को मोबाइल कर परेशान करने वाले मजनू की पिटाई
आष्टा 11 अगस्त (नि.प्र.)। नगर की बजरंग कालोनी में रहने वाली एक युवती को मोबाइल कर परेशान करने वाले से जब युवती परेशान हो गई तो उसने उसे एक दिन मोहल्ले में बुला लिया और फिर जो तैयारी उसके स्वागत की की गई थी उसके मुताबिक उक्त मोबाइल मजनू की जमकर मोहल्ले में स्वागत-सत्कार कर थाने में उक्त युवती ने रिपोर्ट लिखा दी।
उक्त युवक ग्राम मोलूखेड़ी का राजेश मेवाड़ा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मेवाड़ा के खिलाफ धारा 509, 506 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।