Wednesday, June 11, 2008

जैन शिक्षा एवं संस्कार शिविर प्रारंभ

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 8 जून से 18 जून तक जैन शिक्षा एवं संस्कार शिविर का आयोजन अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में 108 आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी भैया संजय जी पठारी के निर्देशन में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कुमार जैन एवं डॉ.प्रो. भागचंद जैन ने की। मुख्य अतिथि जैनपाल जी विशेष अतिथि सौभाग्य मल जैन कस्बा थे। ध्वजारोहण छगनलाल जी, सुमतलाल जी, साबूलाल जी, प्रेमीलाल, अजीत कुमार व अनिल मेहतबाड़ा ने की। मंगलाचरण श्रीमति मीना जैन द्वारा किया गया। कलश स्थापना रमेश जैन चायघर, लीलाधर लाडक़ुई, निर्मल जैन पूर्व पार्षद, गौतम जैन, आनंद जैन, जैनपाल जावड़िया ने की। जिनवाणी स्थापना श्रीमति सुगन देवी, सुशील देवी, विमला जैन, मीना जैन, रेशम देवी, रतन जैन, भगवती जैन, नीरु जैन, पुष्पा जैन एवं महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा की गई। दीप प्रवलन सुनील जैन नालंदा, सुनील जैन सर्राफा, दीपक, मुकेश, संजीव, विनोद, प्रमोद, प्रभात, प्रदीप, बिल्सन ने किया। वक्तव्य डॉ. भागचंद जी, अशोक जैन हार्डवेयर एवं श्रीमति नीरु जैन ने किया। आभार दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष ललित जैन द्वारा दिया गया।