Wednesday, June 11, 2008

और उसने 3600 के चैक को 30600 का कर लिया, बैंक वाले हतप्रभ हुए

आष्टा 10 जून (नि.सं.)। इन दिनो शासन के द्वारा ठंड से जले चने के पीड़ित किसानों को मुआवजे राशि के चैक वितरित किये जा रहे हैं। किसानों को जितनी राशि के चैक मिले उसमें एक किसान ने चैक की राशि में फेरबदल कर 3600 के स्थान पर हेराफेरी कर 30600 कर लिये और उक्त चैक को अपने खाते में जमा कर दिया जब चैक कलेक्शन में स्टेट बैंक आफ इंडिया की आष्टा शाखा में पहुँचा तो ओवर राईटिंग को पकड़ा और उक्त चैक की छाया प्रति तहसीलदार आष्टा को भेजी की किस प्रकार उक्त चैक में हेरफेर किया गया है।
तहसील आष्टा से मिली जानकारी के अनुसार पाले से पीड़ित रिछड़िया के किसान हरी सिंह गेहलोत आत्मज बौंदा को मुआवजा राशि 3600 का चैक स्टेट बैंक आफ इंडिया का दिया गया था। किसान ने उक्त राशि में हेरफेर कर 30600 कर लिये और बैंक में भुगतान हेतु खाते में जमा कराया तो पकड़ा गया। बैंक से उक्त शिकायत प्राप्त हुई है किसान को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा जो उसने किया उसको लेकर उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है। उक्त हरकत के बाद अब तहसील आष्टा को जागने की जरुरत है बैंकों में जब डीडी जारी किये जाते हैं तो लिखी गई राशि पर टेप चिपका दिया जाता है ताकि कोई भी लिखी राशि में हेरफेर नहीं कर सके तहसील से इन दिनो रोजाना सैकड़ो चैक प्रभावितों के बन रहे हैं जो हरकत हरीसिंह ने की उस तरह अन्य कोई चैक की राशि में हेरफेर ना कर सके।