सीहोर 10 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय ने आज शहर के वार्ड 28 के अन्तग्रत पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने श्री राय का आत्मीय स्वागत किया।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद आशीष गेहलोत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, अनिल मिश्रा, महेन्द्र सिंह मनकी, कमल राठौर घड़ी वाले, सुरेश गिरोठिया, पार्षद सतीश दरोठिया, संजय राय बाबा, शाकिर अली, राशिद मंसूरी, वरुण शर्मा, शहजाद लाला, घनश्याम यादव, बाबू भाई बेटरी वाले, संतोष भाई, अजीज भाई, प्यारे पहलवान, मजीद चाचा, ललित सिंदूरिया, शादीलाल सुहेल, आबिद, आमिल, गुरुचरण सिंह पप्पु राय, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
लाल टंकी चौराहे सक कमल वॉच हाउस तक होने वाले पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के मुख्य आतिथ्य, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के विशेष आतिथ्य तथा क्षेत्रीय पार्षद आशीष गेहलोत की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पार्षद आशीष गेहलोत सहित अन्य सभी उपस्थित जनों ने श्री राय का स्वागत किया। लोगों ने यहाँ लोहार गली अहाता के सीसी करण, नपा कार्यालय से पान चौराहे तक डामरीकरण और बिंदिया स्टोर वाली गली में बहुप्रतीक्षित प्रसाधन म्यूजिकल टॉयलेट की मांग की जिसे नपाध्यक्ष राकेश राय ने स्वीकृति प्रदान कर दी। क्षेत्र के पार्षद आशीष गेहलोत ने बताया कि गाँधी रोड के डामरीकरण हो जाने से यहाँ लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी तथा पाईप लाईन विस्तार कार्य पूरा हो जाने पर जलसंकट कीह समस्या भी पूरी तरह दूर हो जायेगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि शहर के हर स्थान पर जहाँ भी आवश्यकता है वहाँ पर जल्द से जल्द सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं उन्होने बताया कि जल्द से जल्द शहर में प्रमुख सड़कों का डामरीकरण कार्य शुरु होने जा रहा है।