Sunday, June 8, 2008
मुख्यमंत्री ने कहा अवैध पशु ले जाते हुए देखो तो तत्काल सूचित करो
सीहोर 7 जून (नि.सं.)। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल द्वारा 3 जून को समाधान आनलाईन कार्यक्रम में जिला गोपालन एवं पशु संर्वधन की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं पशुओं के अवैध परिवहन संबंधी मार्गो व स्थानों की पहचान कर इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी नियुक्त कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है । जिले में पशुओं के अवैध परिवहन पर रोक लगाने इस तरह के कार्यो में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व विधिसमत कार्यवाही कराये जाने हेतू जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जगत सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर को नियुक्त किया गया है । जिनका सम्पर्क नम्बर मोबाइल 94251-37968, कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07562-224854, दूरभाष निवास 07562-224277 हैं । जिले में किसी भी मार्ग से पशुओं के अवैध परिवहन की सूचना जन सामान्य द्वारा नोडल अधिकारी को उल्लेखित दूरभाष, मोवाइल नम्बरों पर दी जा सकती है । जिस पर नाडल अधिकारी तत्काल वैधानिक कार्यवाही करायेंगे साथ ही स्वयं ऐसे मार्गो व स्थानों को चिहिन्त कराकर इस संबंध में समन्वय का कार्य करेगें । इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है । जो तत्काल प्रभावशील होगा