Sunday, June 8, 2008
लाखों रुपये का गेहूं खुले में पड़ा कोई उठाने को तैयार नही
जावर 7 जून (नि.प्र.)। सेवा सहकारी समिति कजलास के प्रांगण में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लाखों रुपये का गेहूं बाहर पड़ा कोई उठाने को तैयार नही। गेहूं उठाने की सूचना क्षैत्रिय अधिकारी से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक तक को कर दी । सेवा सहकारी समिति कजलास द्वारा इस वर्ष समर्थन मूल्य पर सात सौ उन्नतीस क्विंटल गेहूं खरीदा गया जो समिति के प्रांगण में खुल में पड़ा है । समिति के अध्यक्ष गजराजसिंह ने बताया कि लाखों रुपये का गेहूं खूले में रखा है हमारे पास कोई गोडाउन भी नही जो गोडाउन हैं वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । जो कभी भी धरासायी हो सकता है । अब हमें यह चिंता सता रही है कि उक्त गेहूं के बोरों को रखे तो रखे कहां यदि गेंहू को शीध्र नही उठाया गया तो पूरा गेंहू बरसात होने पर खराब हो जायेगा क्योंकि बरसात को दौर शुरू हो गया है । प्रतिदिन क्षैत्र में बादल छाते है और बूदाबादी होती है । समिति के प्रबंधक नरेन्द्र सिंह का कहना है कि समिति प्रांगण में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं की देखभाल के लिये दो लोगों की डयूटी लगा रखी है । हमें एक ही चिंता सता रही है कि कई बरसात जो जाये तो यदि बरसात हो गई तो लाखों रुपये का गेहूं खराब हो जायेगा समिति प्रांगण में कुल 729 बोरे रखे है । गेंहू उठाने की सूचना क्षैत्रिय अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक सीहोर से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक कोशल तक को कर दी इसके अलावा जिस व्यक्ति ने यहां कजलास से गेंहू उठाने को ठेका लिया है उसे भी सूचना दे दी । लेकिन इस और कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है ।