Sunday, June 8, 2008

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमी संघ ने नगर में अनेको परिसरों में किया वृक्षारोपण

आष्टा 7 जून (नि.प्र.)। निरन्तर विकराल हो रही प्रदूषण संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मनुष्यता को इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतू आष्टा के कुछ जागरूक युवाओं ने पर्यावरण प्रेमी संघ के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आष्टा की विभिन्न शासकीय एवं धार्मिक संस्थाओं में अधिकारियों एवं संस्था प्रमुखों द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । सर्वप्रथम न्यायालय परिसर में प्रात: 9.30 बजे न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, सुधीर चौधरी आनंद कुमार सहलाम द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इसी श्रृंखला में हेड पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर एच.एल.रघुवंशी, एवं स्टाफ, टेलीफोन एक्सचेंज में प्रबंधक रवि शंकर राजौरिया एवं स्टाफ, तहसील प्रागंण में आई. एस. श्रीमति जी.व्ही. रश्मि, तहसीलदार विहारी सिंह, हरीबाबू शर्मा, थाना परिसर में टी.आई. अतीक अहमद खान, शा. महा. प्रागंण में प्राचार्य डा. एल. डी.मोदी, प्रो. हिमांशु राय एवं स्टाफ, शा. उ. बा. उ.मा.वि. परिसर में प्राचार्य श्रीमति सुलक्षणा दुबे एवं स्टाफ, जनपद पंचायत परिसर में एम.एल.पाटिल, डी.पी.जोशी एवं स्टाफ, शा. मा. शाला. बुधवारा परिसर मे प्राधानाचार्य संतोष जैन एवं स्टाफ, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय परिसर में भृत्य गणपत दास द्वारा पौधारोपण किया गया । इसी तारतम्य में शहर के प्रतिष्ठित गायत्री मंदिर परिसर मे ंगायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा तथा नूरानी मस्जिद परिसर में हजरत मोहम्मद कलीमउद्दीन सिद्धीकी जाुफर नगर द्वारा मुस्लिम भाईयों की उपस्थिति में पौधारोपण किया । इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान रेंजर ए.के.एस.सेंगर, पार्षद अजीज अंसारी, मो. राशीद मामू, सूरज उपाध्याय, जी.एल.नागर, अशोक देशलहरा, विजय खंडेलवाल, आदि ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी संघ के धीरज धारवां, सुभाष दुबे, सुदीप जायसवाल, संजय जोशी, धरमपाल माहेश्वरी, विकास जायसवाल, अभिभाषकगण विजेन्द्र ंसिह ठाकूर, दिलीप सिंह ठाकूर, प्रदीप धाड़ीवाल, कुलदीप शर्मा, एनके सारसिया, जेपी शर्मा, चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी, मनोज शर्मा, भूपेश जामलिया, राकेश बैरागी, दिलीप यादव, कालू सोनी, चन्दर मेवाउा आदि उपस्थित रहे । पर्यावरण प्रेमी संघ ने इस उद्देश्य पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा साथ ही साथ इस दिवस पर शहर एवं अंचल में अन्य जागरूक जनों एवं संस्थाओं द्वारा भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतू सभी को धन्यवाद दिया ।