Friday, May 23, 2008

यात्री को बस से उतारकर मारापीटा, 5 हजार रु. छीने

आष्टा 22 मई (नि.सं.)। आज शाम को लगभग 3 से 4 बजे के मध्य आष्टा से खरीदी के लिये जा रहे महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं डॉक्टर हरि सिंह ठाकुर को इसी बस में यात्रा कर रहे खोयरा के चार लोगों में से दो लोग जिनके नाम इन्होने पुलिस को इब्बु उर्फ इब्राहिम निवासी खोयरा तथा सलीम निवासी खोयरा सहित 15-20 अन्य लोग खोयरा के बताया है ने खड़ी जोड़ पर इन दोनो को बस से नीचे उतारा। मारापीटा तथा महेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि इन लोगों ने मेरी जेब में रखे 5 हजार रुपये छीन लिये तथा मोबाइल भी यह लोग ले गये। जबकि पुलिस रुपये छीनने की बात से इंकार कर रही है। तथा मारपीट होना बता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा के यह दोनो लोग बस से इन्दौर जा रहे थे तभी किसी बात को लेकर इनका इसी बस में बैठे खोयरा के लोगों से कुछ विवाद हो गया तब खड़ी जोड़ आते ही इन लोगों ने इन दोनो को गिरेबान पकड़कर उतारा तथा वहाँ पर अन्य लोग भी शायद सूचना मिलने पर आ गये थे। जिनकी संख्या लगभग 15-20 बताई जाती है ने इन दोनो के साथ मारपीट की। बाद में महेन्द्र सिंह व हरि सिंह डोडी चौकी पहुँच पुलिस को घटना बताई। पुलिस तत्काल खड़ी जोड़ पहुँची तथा हरि सिंह की शिकायत पर बताये गये नामों वाले व्यक्ति व अन्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर महेन्द्र सिंह को मेडिकल के लिये आष्टा भेजा गया। इस संबंध में एसडीओपी मनु व्यास ने बताया कि इनका किसी बात को लेकर बस में विवाद हुआ तथा खड़ी जोड़ पर इनके साथ मारपीट की गई है। इन्होने दो लोगों के नाम व अन्य लोगों की संख्या लिखाई है। पुलिस दल खोयरा गया हुआ है। महेन्द्र सिंह ठाकुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।