Tuesday, April 8, 2008

सीहोर में मां हिंगलाज का चल समारोह निकला

सीहोर 7 अप्रैल (नि.सं.)। हिगंलाज जयंती के उपलब्ध में भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा मां हिंगलाज का चल समारोह गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाला गया जो कस्बा क्षैत्र के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इलाही माता मंदिर पहुंचा जहां मां हिंगलाज की विधिवत पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर क्षैत्र के विधायक श्री सक्सेना का भावसार समाज की और से शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही भाजपा के नगर मण्डल में नगर मंत्री पद पर मनोनीत शैलेन्द्र भावसार का शाल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम में 40 बच्चों को गत वर्ष प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई समाज के संरक्षक मोहन लाल भावसार ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला वव बताया कि समाज के संगठन का मुख्य उद्वेश्य रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करना है। समाज में विवाह में दहेज प्रथा प्रारंभ से ही नही है और इस उद्वेश्य दहेज प्रथा को बढ़ने नही देना है । कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज में दहेज प्रथा नही है वह समाज पिछड़ा कैसे माना जा सकता है । विधायक जी ने इसके लिये भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में समाज के संरक्षक मदन लाल भावासर , रामचन्दर भावसार, राधेश्याम भावसार, पत्रकार, प्रहलाद चन्द्र भावसार, ओम प्रकाश भावसार, दीनदयाल भावसार, पुरूषोत्तम भावसार, उपाध्यक्ष केसरी मल भावसार, महेश भावसार, सचिव संजय भावसार, कोषाध्यक्ष राकेश भावसार, नवीन भावसार, रवि भावसार, महाकाल नवयुवक संगठन के विक्की भावसार, ललित राहुल, अंकित, अंशुल भावसार, एवं समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम में महिला मण्डल की पदाधिकारियों का सम्मान पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष पूनमचन्द्र भावसार थे । कार्यक्रम का सफल संचालन मोहनलाल भावसार व कैलाश भावसार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष राधेश्याम भावसार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ।