Tuesday, April 8, 2008

अमिदर्शा जी म.सा. आदि ठाणा 5 का मंगल प्रवेश हुआ

आष्टा 7 अप्रैल (नि.प्र.)। मक्सी से मंगल बिहार कर आज पूय साध्वी जी म.सा. श्री अमिदर्शा श्री जी आदि ठाणा 5 का आष्टा नगर में इन्दौर नाके से भव्य मंगल प्रवेश हुआ। श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में साध्वी मण्डल की अगवानी के लिये इन्दौर नाके पर पहुँचे और उन्हे जुलूस के रुप में लेकर श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज पहुँचे। अलीपुर से जुलूस रवाना हुआ जो पहले श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला पहुँचा यहाँ पर सभी ने भगवान नेमिनाथ जी के विधि- पूर्वक दर्शन किये। उसके बाद जुलूस सब्जी मंडी बड़ा बाजार होता हुआ गंज मंदिर पहुँचा यहाँ पर साध्वी जी ने आज गुड़ी पडवा नववर्ष पर अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित प्रवचन दिये एवं सभी ने मांगलिक श्रवण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक श्री सवाईमल बोहरा, जवर चंद चतर्मुथा, सुन्दरलाल बोहरा, लख्मीचंद जी पारख, नगीन जैन, पवन सुराना, नगीन छाजेड़, प्रदीप धाड़ीवाल, कैलाश गोखरु, प्रकाश चतर्मुथा राहुल चतर्मुथा, श्राविका संघ की प्रेमा जी धाड़ीवाल, नाना बेन सुराना, बेला सुराना, श्रीमति चन्दा बोहरा सहित अनेकों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीन जैन ने बताया कि प्रतिदिन गंज मंदिर में प्रात: 9 बजे से 10 बजे प्रवचन रखे गये हैं अधिक से अधिक संख्या में पधारे और प्रवचन श्रवण का लाभ लेवें।