इछावर 16 मार्च (फुरसत)। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शशि सुराना ने भास्कर समाचार पत्र में दिनांक 9 मार्च को छपि खबर का जोरदार शब्दों में खण्डन किया है ।
श्रीमति सुराना ने उन पर लगाये गये आरोप की उनकी जगह कैलाश सुराना नगर पंचायत के कार्यक्रमों में भाग लेते है । श्रीमति सुराना ने कहा की कैलाश सुराना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है । तथा वे ग्यारह वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रहे । वर्तमान में वे जिला अन्त्योदय समिति के सदस्य है । तथा विधायक प्रतिनिधी के रूप में नगर पंचायत कार्यक्रमों में भाग लेते है । न की नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति के रूप में भाग लेते है। इछावर नगर पंचायत द्वारा नगर के चहुमुखी विकास से घबराकर कांग्रेस नेत्रीयों इस तरह के अनर्थक एवं ओचौत्यहीन आरोप लगा रही है । नगर पंचायत इछावर की मिटींग में अध्यक्ष सहित सभी महिला पार्षद गण उपस्थित रहते है । इस तरह के आरोप की महिला पाषर्द गण की जगह उनके पति बैठक में उपस्थित रहते है । निराधार है । नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी पार्षद नगर के चहुमुंखी विकास के निर्णय लेने में सक्षम हूं । यहां कोई स्टाम्प पेड नही है।
श्रीमति सुराना ने उन पर लगाये गये आरोप की उनकी जगह कैलाश सुराना नगर पंचायत के कार्यक्रमों में भाग लेते है । श्रीमति सुराना ने कहा की कैलाश सुराना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है । तथा वे ग्यारह वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रहे । वर्तमान में वे जिला अन्त्योदय समिति के सदस्य है । तथा विधायक प्रतिनिधी के रूप में नगर पंचायत कार्यक्रमों में भाग लेते है । न की नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति के रूप में भाग लेते है। इछावर नगर पंचायत द्वारा नगर के चहुमुखी विकास से घबराकर कांग्रेस नेत्रीयों इस तरह के अनर्थक एवं ओचौत्यहीन आरोप लगा रही है । नगर पंचायत इछावर की मिटींग में अध्यक्ष सहित सभी महिला पार्षद गण उपस्थित रहते है । इस तरह के आरोप की महिला पाषर्द गण की जगह उनके पति बैठक में उपस्थित रहते है । निराधार है । नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी पार्षद नगर के चहुमुंखी विकास के निर्णय लेने में सक्षम हूं । यहां कोई स्टाम्प पेड नही है।