Monday, March 17, 2008

आष्‍टा में 40 लाख की लागत से विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन संपन्न

आष्टा 16 मार्च (फुरसत)। आष्टा शहर में 5 एस.वी.ए. 3311 के.वी. उपकेन्द्र का भूमि पूजन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश बड़जात्या, जिला मंत्री बाबूलाल पटेल, नगर महामंत्री अजय भाई टेलर, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, जावर मण्डल के अध्यक्ष राकेश सेंधो, जनपद सदस्य कल्याणसिंह, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमेरसिंह, राजेन्द्र सिंह, ब्लाक अंत्योदय समिति सदस्य ब्रजकिशोर सोनी, गवाखेड़ा सरपंच मानसिंह ठाकूर, बमुलिया भाटी सरपंच प्रतिनिधि, नरेन्द्र सिंह भाटी, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा, हर्राजखेड़ी सरपंच हरिसिंह, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरिसिंह ठाकनी, मोरसिंह, कालू भट्ट, भूरूभाई, रशीद पठान, श्रीमति आशा शर्मा, नीतिन धारवां, पत्रकार बंधुओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं म.प्र.म.क्षै.वि.वि. कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
स्वागत भाषण कार्यपालन यंत्री एस.एल.नरेडा ने दिया तथा 40 लाख 41 हजार के निर्मित होने वाले सब स्टेशन से वर्तमान में जो एक फीडर से विद्युत प्रवाह हो रहा है वह 2 फीडर से होगा । इससे फीडर की लम्बाई भी कम होगी तथा पर्याप्त मात्रा में बोल्टैज निकलेगा ।
कार्यक्रम में वक्ताओं रूप में रघुनाथ सिंह मालवीय, ललित नागौरी, मुकेश बड़जात्या, कल्याणंसिंह, बाबूलाल पटैल, जावर, अजय भाई टैलर, ब्रजलाल सोनी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी का एक ही उद्देश्य था कि जो काम पिछले 50 वर्षो में नही हुआ वह इन 4 वर्ष के कार्यकाल में हुये है । वा होने जा रहे है । मण्डल द्वारा आष्टा संभाग में लगभग 9 करोड़ के कार्य चल रहे है । जिससे आष्टा संभाग की विद्युत व्यवस्था में पूर्णतया से गुणवत्ता आयेगी । इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प हारों से कार्यपालन यंत्री एस.एल. नरेडा, सहायक यंत्री व्ही के. जैन, कनिष्ठ यंत्री के.एस.ठाकूर, अरविन्द सीठा, महासंघ के सादिक मोहम्म, आ.पी. श्रीवास्तव, फेडरेशन के अध्यक्ष वी.एस. वर्मा एवं मण्डल कर्मचारियों ने किया । आभार प्रदर्शन व्हाय.के.जैन सहायक यंत्री ने किया ।