Wednesday, March 5, 2008

सीहोर में रामसेतु को लेकर वाहन रैली निकाली

पूज्‍य संत समताराम जी महाराज रामजीराम भी आशीर्वाद स्वरुप शामिल हुए
सीहोर 4 मार्च (फुरसत)। केन्द्र सरकार रामसेतु को तोड़ने का जो शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रस्तुत किया है तथा सेतु समुद्रम परियोजना के बहाने रामसेतु तोड़ने का निर्णय लिया है वह भारत को तथा भारत में रहने वाले करोड़ो सनातन धर्मावलम्बियों को अपमानित करने का पूरा षड़यंत्र है, जिसे तत्काल रोका जाये।
उक्त बात आज रामेश्वर रामसेतु ंमंच सीहोर द्वारा जारी एक समाचार विज्ञप्ति में कही गई। जिला संयोजक ने कहा कि जिस प्रकार कुतुबमीनार बचाने के लिये मेट्रो रेल का मार्ग बदल दिया गया है उसी प्रकार करोड़ो हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम द्वारा निर्मित रामसेतु की रक्षा की जानी चाहिये इसको राष्ट्रीय धरोहर के रुप में शामिल किया जाना चाहिये। आज मंच ने एक महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि श्रीरामसेतु की रक्षा हो तथा रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर के रुप में शामिल किया जाये। इसी आशा के साथ मांग पत्र प्रेषित है। उक्त जानकारी रामसेतु रक्षा मंच के संयोजक अजीत शुक्ला ने बताया कि वाहन रैली बजरंग व्यायाम शाला से अस्पताल चौराहा होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से मंच संयोजक अजीत शुक्ला, सहसंयोजक अनिल पालीवाल, कमल सिंह ठाकुर, संत रामजीराम महाराज, राठौर समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण राठौर, विहिप के अतुल जी राठौर, रामेश्वर जाट, सतीश जी राठौर, जगदीश कुशवाह बजरंग दल, मनोज आर्य, श्रीमति रीना मिश्रा महिला मोर्चा, मधु यादव मातृशक्ति, धर्मेन्द्र राठौर, सुभाष मेवाड़ा, अशोक सिसोदिया, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता बच्चा बच्चा राम का, रामसेतु के काम का आदि नारा लगाते हुए केसरिया झण्डा लेकर वाहन जुलूस में चल रहे थे। ज्ञापन का वाचन अजीत शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं का आभार मनोज आर्य ने किया। वाहन रैली में अनेक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल थे।