सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। शासकिय गैर सरकारी स्कूलों में आज से परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं लेकिन प्रतिबंध के आदेश देने के बाद जिला प्रशासन डीजे और लाउडस्पीकर सहित बजने वाले बैण्ड बाजों पर लगाम कसने में नाकाम रहा। कार्यवाही तो दूर की बात रही। तेज आवाज में बजने वाले डीजे और बैण्ड की धुनों ने छात्रों की परीक्षा तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। अमूमन आज एक मार्च से अधिकांश स्कूलों की लोकल परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं के लिये इस बार प्रशासन मुस्तैद है लेकिन नगर भर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि तेज पर तेज ही है, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। fursat sehore