Saturday, March 1, 2008

सीहोर में सूखा राहत कार्यो के लिए 36.52 लाख की स्वीकृति

सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। जिलाधीश ने सूखाग्रस्त तहसील सीहोर, आष्टा ओर नसरूल्लागंज में जरूरतमंदो को रोजगार मुहैया कराने तथा अधोसंरचना के सुदृढीकरण के लिए 36 लाख 552 हजार रुपयों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस सिलसिले में कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी स्वीकृति के मुताबिक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति के अनुसार तहसील सीहोर की ग्राम पंचायत धामनखेड़ा में निस्तारी तालाब निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है । इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत धामनखेड़ा को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । इसी तरह तहसील नस.गंज. की ग्राम पंचायत लाड़कुई में तालाब गहरीकरण के लिए 13 लाख 59 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है और निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है ।
इसी क्रम में तहसील आष्टा के 7 ग्रामों के निर्माण कार्यो के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति के मुताबिक प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत तालाब पाल सुदृढीकरण के लिए ग्राम भटोनी के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम बापचा दोनिया के लिए 3 लाख रुपये, ग्राम शम्भु खेड़ी, नवरंग पुर और ग्राम बमूलिया भाटी के दो-दो लाख रुपये, ग्राम मैना के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा ग्राम भील खेड़ी में स्टाप डेम के दोनो ओर विस्तार कार्य के लिए एक लाख 44 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है । निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । जारी प्रशासकीय स्वीकृति की शर्तो में कहा गया है कि कार्य स्थल का बाकायदा मानचित्र तैयार कराया जाकर कार्य प्राक्कलन और प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक कराए जायेंगे । निर्देश दिए गए है कि प्रदान की गई स्वीकृ ति से अधिक व्यय नही किया जाये । इस कार्य में मशीनों का उपयोग कतई नही किया जायेगा 7 मंजूर की गई राशि का 75 फीसदी भाग मजदूरी पर व्यय किया जायेगा । मजदूरी का भुगतान श्रम आयुक्त द्वारा कृषि नियोजन में लगने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित दर पर किया जायेगा । राहत कार्य में मजदूरी का भुगतान टांस्क बेसेस पर करने की ताकीद की गई । मजदूरी के रूप में तीन किलो खाद्यान्न प्रति मानव दिवस तथा शेष मजदूरी का भुगतान नकद किया जायेगा । यह सुनिश्चित करने की ताकीद की गई है कि मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में हो । भुगतान के दस दिनों से अधिक लम्बित रहने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी । मजदूरों की सूची ओर भुगतान का विवरण पंचायत के दृश्य पटल पर चस्पा किया जायेगा । कार्य स्थानीय मजदूरों से कराने और कम उम्र के बाल श्रमिकों को रोजगार में नही लगाने की ताकीद की गई है। गौरतलब है कि जिले की तहसील आष्टा को सूखा प्रभावित तहसील घोषित किया गया है । जिसमें राज्य सरकार द्वारा राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए गए है। fursat sehore