जावर 29 फरवरी (फुरसत)। गर्मी शुरू होने के साथ ही नगर में भी जल संकट गहराने लगा है न.प. के जल स्त्रोत जिनसे नगर में पानी सप्लाई किया जाता है उनमें से अधिकांश का जल स्तर नीचे चला गया है इस कारण वह रूक रूक कर पानी देने लगे है जो चल रहे है उनका भी जल स्तर दिन प्रतिदिन घट रहा है नगर में अभी से पानी की गंभीर समस्या बनने लगी है । लोग अभी से पानी के लिये भटकने लगे है नगर में कोई कुंआ बावड़ी था तालाब भी नही जहां से लोग पानी ला सके लोगो का मानना है कि नगर में पानी की स्थिति अभी से गंभीर होने लगी है। तो आगे क्या होगा । मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि नगर में 33 हैंडपंप है जिनमें से करीब दस बंद हो गये जो चालू है उनके भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण वह भी रूकरूक कर पानी देने लगे है। कुछ ही हैडपंप ऐसे है जो अभी चल रहे है। इसके अलावा ग्यारह टयूवबेल है जिनमें मोटर डाली है इनमें भी थाने के पास के टयूबेल को छोड़ बाकी में पानी कम हो गया है। शर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में जल संकट की समस्या को देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही है पानी के साथ ही बिजली कटोती भी समस्या बनी हुई है हमने विद्युत मण्डल अधिकारी को पत्र लिखकर न.प. के जल स्त्रोंत जिनसे पानी नगर में सप्लाई होता है। उनको कटोती से मुक्त किया जाये इसके अलावा जल संकट को देखते हुए निजि टयूबेलो के अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है नगर में जल संकट को देखते हुए एक मार्च से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जायेगा । fursat sehore