Wednesday, February 20, 2008

इछावर में बंदरों का आतंक, फसल नष्‍ट की

इछावर 19 फरवरी (फुरसत)। नगर में बंदरों का बहुत आतंक मचा हुआ है। गेहूँ की 20 प्रतिशत फसल नष्ट कर चुके हैं इधर पानी की कमी फिर शीत लहर के कारण वैसे ही फसल कमजोर थी ऊपर से जो फसल बची है उसे बंदर नष्ट कर रहे। इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। कृषक एम.पी.तिवारी ने बताया कि उनकी कृषि भूमि सिविल अस्पताल उत्कृष्ठ विद्यालय तथा थाने से लगी हुई है। अभी तक लगभग 20 प्रतिशत फसल बंदरों द्वारा नष्ट की जा चुकी है ये लाल मुँह के बंदर का इतना आतंक है यदि इनको भगाने जाओ तो ये सामुहिक हमला करते हैं तथा कई लोगों को काट चुके हैं इसके अतिरिक्त सर्दी से भी फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका भी मूल्यांकन नहीं हुआ। बंदरों को वन प्राणी संरक्षक कानून के तहत किसी भी प्रकार की शारीरिक हानी नहीं पहुँचा सकते। अत: वन विभाग से अपेक्षा की जाती है बहुत शीघ्र ही इन बंदरों को पकड़ने की मुहिम चलायें जिससे जनता को राहत मिले।