Wednesday, February 20, 2008

श्रीनाथ जी की हवेली हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

सीहोर 19 फरवरी (फुरसत)। प्राचीन पुष्टिमार्गीय श्री गोवर्धननाथ जी का नागरिक अभिनंदन हेतु पदमश्री विभूषित पूयपाद डाक्टर गोकुल उत्सव जी महाराजश्री इन्दौर के करकमलों से भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
पुष्टिमार्गीय वैष्णव मंडल के शांतिलाल साबू द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार वैष्णवों की श्रध्दा व आस्था के केन्द्र श्रीजी की से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर वेदमंत्रों व विधि विधान ने श्री मथुराप्रसाद जी शास्त्री साहब ने पूजन कराया। आरती व प्रसाद वितरण हुआ।
उपरांत अग्रवाल पंचायत भवन में भारत सरकार द्वारा पदमश्री एवं तानसेन संगीत सम्मान से सम्मानित डॉ.गोकुल उत्सव जी का पुष्टि परम्परानुसार भव्य सम्मान किया गया। सर्वप्रथम श्रीमद वल्लभाचार्य जी के चित्र के समक्ष महाराजश्री ने दीप योति प्रकट की तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
स्वागत वंदना गीत की प्रस्तुति श्रीमति वंदना, प्रमिला एवं प्रीति साबू द्वारा सुमधुर गीत से हुई। पूर्व विधायक शंकरलाल साबू ने स्वागत भाषण दिया। समिति की और से दिलीप रुठिया, राधाकिशन मंत्री, बृजमोहन गुप्ता, जगदीश सोडानी, शरद मोदी, शांतिलाल साहू, द्वारका दास अग्रवाल, डॉ.कैलाश अग्रवाल, शंकर गुप्ता आदि ने मंगल तिलक शाल, श्रीफल तथा पुष्पहारों को पहनाकर पद्मश्री सम्मानित डॉ.गोकुल उत्सव महाराजश्री को सम्मानित किया। सम्मान पत्र का वाचन डॉ.कैलाश अग्रवाल ने किया जो भेंट किया गया।
महिला मण्डल की और से, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्यों ने पूयनीय महाराजश्री को पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट किये। आयोजन का संचालन पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया जबकि उपस्थित जनों का आभार भारत अग्रवाल ने किया। अपने सम्मान अवसर पर डॉ. गोकुल उत्सव जी ने प्रकट कि यह संगीत साधना का सम्मान है तथा हवेली के नवनिर्माण के लिये संकल्प लेने पर सीहोर वासियों की प्रशंसा की।