सीहोर 19 फरवरी (फुरसत)। नेशनल फर्टिलाईजर्स भारत सरकार का उपक्रम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ग्राम खेत तालाब, ब्लाक व तहसील इछावर के कृषक हेमंत कबाड़ी के खेत में गेहूं की फसल प्रजाति सी-306 पर किसान जैविक उर्वरक एवं किसान यूरिया के प्रभाव पर प्रक्षेत्र प्रदर्शन डाला था।
15 फरवरी को इस प्रदर्शन प्लाट पर खेत दिवस एवं कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के प्रगतिशील कृषक श्री बाबूलाल भाई द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र इछावर जिला सीहोर के डॉ.जे.के. कन्नौजिया थे। कार्यक्रम में लगभग 60-65 किसान उपस्थित हुए। डॉ. कन्नौजिया ने कृषकों को संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, केचुआ खाद, कीट प्रबंधन तथा किसान जैविक उर्वरक एवं नीम लेपित किसान यूरिया अपनाने की सलाह दी। जिससे प्रयोग किये जाने वाले उर्वरकों का अधिक से अधिक पौधों द्वारा उपयोग किया जा सके। विजय ओगले प्रबंधक विपणन प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने कंपनी के उत्पाद तथा कंपनी द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ग्राम गोद लेना स्वास्थ्य परीक्षण ग्रामीण खेलकूद, वृक्षारोपण आदि के बारे में जानकारी दी। ओंकार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभारी जिला सीहोर ने कृषकों को मिट्टी परीक्षण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कृषकों को सलाह दी की खेत में फसल बोने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करायें जिससे फसल में प्रयोग की जाने वाली पोषक तत्वों की मात्रा की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में कृषकों को जैविक उर्वरक, मिट्टी परीक्षण, किसान संदेश तथा विभिन्न फसलों पर लीपमेट पम्पलेट वितरित किये गये। खेत दिवस एवं कृषक प्रशिक्षण शिविर में आये कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक ओंकार सिंह द्वारा किया गया।