सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। छावनी क्षेत्र व बीच नगर में बहुतायत में कबरबिजु हो गये हैं लगभग हर मोहल्ले में इनकी संख्या में एक दर्जन के लगभग है। छावनी की हर गली में इन्हे रात खेलते-उत्पाच मचाते देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से पटेल पेट्रोल संचालक शैलेष पटेल के निवास में भी कबर बिजुओं ने अपना निवास बना लिया था तब इन्हे पकड़ने के लिये विशेषज्ञ सपेरे पन्नानाथ को बुलाया गया। कबरबिजु को पकड़ने के लिये विशेष प्रकार के फंदे बनाये जाते हैं वह फंदे पन्ना ने बनाकर डाल दिये लेकिन जब उसमें कबर बिजु नहीं फंसे तो फिर पन्नानाथ ने अपनी फुर्ती दिखाकर एक कबरबिजु को पकड़ ही लिया। उसे एक बाल्टी में बंद कर दिया। इसकी पूंछ के सहारे पकड़कर उसे लटकाकर फोटो भी खिंचाया। पटेल परिवार ने पन्नानाथ को धन्यवाद दिया।
खटिया और फुग्गे पर हुई हंसी-ठिठोली
सीहोर 29 नवम्बर (नि.सं.)। कल मतदान केन्द्रों पर सर्वाधिक हंसी ठिठोली के लिये दो उम्मीद्वारों के चुनाव चिन्ह काम आ रहे थे। 11 नवम्बर पर खटिया का चुनाव चिन्ह था और 13 नम्बर पर फुग्गा था बीच में अंगुठी फंसी हुई थी। धीमी गति के मतदान के कारण चूंकि मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी लाईनें लगी थीं इसलिये मतदाता आपस में बातचीत करके ही समय निकाल रहे थे। उन्हे घंटो खड़े रहना पड़ रहा था। वातावरण भी खुश मिजाज था और हर तरफ उत्साह बना हुआ था। ऐसे में अधिकांश जगह देखा गया कि जब कोई मतदाता किसी से पूछता था कि क्यों भाई किसे दोगे ? तो वह कभी तो खटिया का नाम लेकर मजाक करता था तो कभी फुग्गा कह देता था। जब खटिया वाला खटिया कहता तो पूछने वाला उसे जबाव में कह देता कि हम तो फुग्गे पर देंगे। इस प्रकार खटिया और पुग्गे को लेकर खूब हंसी ठिठोली हुई। सुनने वाले भी हंसते और बोलने वाले भी हंसते।