Friday, November 28, 2008

सीहोर 64.70, आष्टा 76.98, इछावर 75 और बुदनी में 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ, आश्चर्यचकित रुप से सीहोर में पूर्णत: शांतिपूर्ण हुआ मतदान

      सीहोर 27 नवम्बर (विशेष संवाददाता)।  पूरे जिले में मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह को देखने को मिला है। जिले में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सर्वाधिक मतदान आष्टा के धुरंधर पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साही नागरिकों ने किया वहाँ 76.98 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सीहोर जहाँ तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में खड़े थे और भारी रोचक ता बनी हुई थी यहाँ मतदान को लेकर भारी निराशा सामने आई मात्र 64.70 प्रतिशत पर आकर गाड़ी सिमट गई।

      मतदान को लेकर आज सुबह से मतदाताओं की रुचि देखने में आ गई थी। कुछ मतदान केन्द्रों पर तो सुबह 7 बजे से मतदाता पहुँच चुके थे और उनकी लम्बी-लम्बी लाईनें लग चुकी थी। 9-10 बजे तक मतदान केन्द्रों पर करीब 50 से अधिक मतदाताओं की लाईनें देखने को मिल रही थी। मतदान को लेकर आज उत्साह नजर आया। विशेषकर महिलाओं की रुचि बहुत अधिक देखने को मिली। महिलाएं बड़ी मात्रा में निकलकर आईं और उन्होने घंटो-घंटो इंतजार करके, धूप में खड़े रहकर भी मतदान किया। विशेषकर कस्बा क्षेत्र में महिलाएं यादा मतदान करने पहुँची। वहाँ यादा लाईने महिलाओं की नजर आई।

      आज सीहोर जिले में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कुल 70.29 प्रतिशत पुरुष व 52.12 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया इस प्रकार कुल मतदान 64.70 प्रतिशत हुआ। जबकि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 76.98 प्रतिशत, इछावर में 75 तथा बुदनी में शिवराज के क्षेत्र में भी कुछ रुचि कम नजर आई मात्र 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

      मतदान केन्द्रों में आज जिस तरह से मुस्लिम मतदाता बहुतायत में निकलकर आता नजर आता था वैसी कोई बात आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी नजर नहीं आई। आष्टा, इछावर, सीहोर में भी मुस्लिम मतदाताओं की विशेष रुचि नजर नहीं आई। सामान्य मतदान का प्रतिशत ही मुस्लिम क्षेत्रों से गिरा।

      सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। आज सुबह से ही भाजपा के प्रत्याशी रमेश सक्सेना, कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच चुके थे। बाहर से जो विशेष पुलिस बल बुलवाया गया था उसे भी आज निर्वाचन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ही लगाया जबकि शहरी क्षेत्र में बहुत ही समझदारी पूर्ण निर्णय लेते हुए सीहोर का स्थानीय पुलिस बल लगाया गया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्राें में भी और शहरी क्षेत्र में भी किसी भी तरह का तनाव हो ही नहीं सका। एक-दो अफवाह अवश्य उड़ी लेकिन वह समय के साथ-साथ ठंडी होती चली गई।

      सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह रही कि आज पूरे मतदान केन्द्र समाप्त हो जाने के बावजूद एक भी फर्जी मतदान करते हुए व्यक्ति नहीं पकड़ाया अथवा कोई फर्जी मतदान हो जाने की बात भी सामने नहीं आई है। जबकि पूर्व में हर बार ऐसे अनेकानेक किस्से दोपहर से ही सामने आने लगते थे।

      आज शाम होने के बाद सीहोर स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय बड़ा बाजार छावनी तथा कांग्रेस के मुख्य कार्यालय कुईया श्री गार्डन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया था। दोनो ही जगह हर एक मतदान केन्द्रों से मतदान केन्द्र एजेंट आकर जानकारी दे रहे थे। साथ ही तरह-तरह की नई जानकारियाँ भी सामने आ रही थीं  लेकिन कहीं से भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जानकारी सामने नहीं आई। आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में कम मतदान होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर अहमदपुर सेक्टर के ग्रामों में 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होने की जानकारियाँ सामने आई हैं।

  

आष्टा विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ 77 प्रतिशत मतदान हुआ

      आष्टा 27 नवम्बर (नि.सं.)। तेरहवी विधानसभा के लिये आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस सहित 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन पर बटन दबाकर बंद कर दिया। आज हुए रिकार्ड तोड़ मतदान में राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ा दी। धड़कने अधिक मतदान की खुशी के कारण और कुछ की घबराहट के कारण हो गई। आज सुबह 8 बजे से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी 248 मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्य शुरु हुआ। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वालों में उत्साह का माहौल देखा गया। कुछ मतदान केन्द्र ऐसे भी थे जहाँ पर सुबह से ही लम्बी कतारें लगी हुई थीं। जो मतदान का समय खत्म होने के बाद भी घंटो तक लगी रही। आज सर्वाधिक लम्बी कतारें आष्टा नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 141 उत्कृष्ट विद्यालय एवं अलीपुर के एक मतदान केन्द्र पर देखी गईं वहीं आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के एक ग्राम पीठापुरा में तो लगभग 2 बजे 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।

      आज अनेकों मतदान केन्द्रों पर परीसिमन के कारण कई क्षेत्रों को इधर से उधर जोड़ देने के कारण मतदाता, इधर से उधर अपने मतदान मतदाता  सूची में ढूंढने के लिये भटकते रहे। कई मतदाताओं को अपने नाम मिल गये और कई मतदाताओं को बिना मतदान किये ही मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने के कारण निराश होकर बिना मतदान किये लौटना पड़ा।

      आज आष्टा नगर के एक मतदान केन्द्र क्रमांक 141 पर मतदान दल तैनात किया गया था उक्त मतदान केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारियों के ढीले पन के कारण मतदाताओं को वोट डालने के कारण घंटो लाईन में खड़े रहना पड़ा जब यह जानकारी भाजपा के चुनाव प्रभारी नगीन जैन एडवोकेट को भ्रमण के दौरान मतदाताओं को बताई तब उन्होने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम श्रीमति रश्मि से कही। शिकायत मिलते ही श्रीमति रश्मि उक्त मतदान केन्द्र पर पहुँची और वहाँ परेशानियों को सही रुप में देखकर लगभग आधा घंटे तक मतदान केन्द्र पर रुकी तथा बाद में उन्होने वहाँ पर एक मतदान अधिकारी को और बढ़ाकर मतदान कार्य में तेजी लाने के प्रयास शुरु कराये।

      जिस वक्त एसडीएम उक्त मतदान केन्द्र पर पहुँची उस वक्त यहाँ लगभग 150 के आसपास महिला व पुरुष लम्बी कतार लगाये खड़े थे। जो धूप में परेशान हो रहे थे।

      आज रात्रि में लगभग 10 बजे कंट्रोल रुम से मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 76.98 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 82.66 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 70.85 प्रतिशत मतदान महिलाओं ने किया है। आष्टा नगर के 22 मतदान केन्द्रों पर आज काफी अच्छा मतदान हुआ। सर्वाधिक 81 प्रतिशत मतदान कन्या शाला अलीपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 122 पर हुआ। वहीं सबसे कम मतदान शासकिय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 136 पर 64 प्रतिशत हुआ।

 

 

श्री कासट ने पुत्र को दिये अधिकार, बाकी पहुँचे सहारा लेकर

      सीहोर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वरिष्ठ साहित्यकार श्री नारायण कासट नदीम लम्बे समय से बीमार हैं, और आपको चलने-फिरने में अभी काफी दिक्कत है। ऐसी स्थिति में मतदान के लिये उत्साह दिखाते हुए आपको बहुत लम्बे समय बाद आज घर से नीचे उतरे व एक वाहन में लेटाकर आपको मतदान केन्द्र तक लाया गया। यहाँ इनकी असमर्थता को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने बाहर ही आकर इनसे हस्ताक्षर कराये तथा पुत्र को मतदान की स्वीकृति दिलाई तब जाकर श्री कासट का मतदान सम्पन्न हुआ।

 

 सर्वाधिक मतदान हुआ अलीपुर में

      सीहोर 27 नवम्बर (नि.सं.)। आज आष्टा नगर के 22 मतदान केन्द्रों पर भी जमकर मतदान हुआ। सबसे कम मतदान 64 प्रतिशत क्रमांक 136 पर हुआ। वहाँ 1105 मतदाताओं में से 712 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं सबसे अधिक मतदान केन्द्र 122 पर अलीपुर में हुआ जहाँ पर 892 में से 644 ने मत डाले। जानकारी के अनुसार आष्टा नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 120 पर 788 में से 621, 121 पर 918 में से 675, 123 में 1277 में से 870 ने, केन्द्र 124 पर 1128 में से 794 ने, 125 पर 846 में से 596 ने, 126 पर 1413 में से 1035 में, 127 पर 693 में से 539 से, 128 पर 800 में से 620 ने, 129 पर 888 में से 683 ने, 131 पर 750 में से 597 ने, 132 पर 1152 में से 725 ने, 133 पर 1284 में से 979 ने 134 पर 938 में से 730 ने, 135 पर 1003 में से 744 ने, 136 पर 1105 में से 712 ने, 137 पर 1400 में से 1074 ने, 138 पर 1001 में से 675 ने, 139 पर 1076 में से 834 ने, 140 पर 892 में से 614 ने मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मैना में हुआ हल्का विवाद

      आज मतदान के दौरान आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मैना के एक मतदान केन्द्र पर भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा हाल ही में भाजपा द्वारा मैना के एक कार्यकर्ता पर की गई कार्यवाही को लेकर मतदान को लेकर जब छींटाकशी की गई तो इस मतदान केन्द्र पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। लेकिन तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस तथा अन्य लोगों के सहयोग से मतदान केन्द्र पर विवाद बढ़ने से रोका तथा बाद में मतदान कार्य चलता रहा।

विदा होने के पहले किया मतदान

      आष्टा नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ पुरुषोत्तम बाहेती की पुत्री अमरीषा बाहेती का विवाह आज हुआ। लेकिन विदा होने के पहले अमरीषा ने अपने पिता पुरुषोत्तम बाहेती एवं माता कल्पना बाहेती के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया। दुल्हन के रुप में पहुँची अमरीषा को मतदान केन्द्र पर देखकर अधिकांश लोगों ने इसे एक युवा का मतदान के प्रति जागरुक होना माना।