सीहोर 19 सितम्बर (नि.सं.)। सांसद (राज्यसभा) रघुनंदन शर्मा द्वारा नसरूगागंज क्षेत्र में अनुशंसित 13 निर्माण कार्यों के लिए 45 लाख एवं सांसद (राज्यसभा) लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा अनुशंसित सीहोर में एक निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक नसरूल्लागंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नीलकंठ में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत अमीरगंज में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत पिपलानी में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत टीकामोड में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख ग्राम पंचायत बडनगर में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत भिलाई में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत बोरखेड़ाकला में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत इटावा में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत चांदाग्रहण में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत वासुदेव में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 2 लाख 25 हजार तथा ग्राम पंचायत खनपुरा में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु 2 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है और जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को 29 लाख 25 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में उपलब्ध कराई गई है। ग्राम पंचायत जोनतला तथा ग्राम पंचायत खैरी सिलगेना में सीमेन्ट कांक्रीट रोड निर्माण हेतु प्रत्येक को 2 लाख 25 हजार रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को यिान्वयन एजेन्सी बनाकर सीईओ जनपद पंचायत बुधनी को 4 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में मुहैया कराई गई है।
इसी तरह सांसद (राज्यसभा) लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा अनुशंसित सीहोर नगर की ग्राम भारती शिक्षा समिति को शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 2 लाख रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा जारी की गई है और 80 हजार रूपये की प्रथम किश्त प्रदान की गई है। निर्माण कार्य का तकनीकी परीक्षण एवं पर्यवेक्षण कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर का रहेगा।