सीहोर 15 सितम्बर (नि.सं.) जिले के आष्टा एवं जावर थाना क्षेत्र में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में 10 घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सलकनखेड़ी निवासी विनोद परमार अपने छोटे भाई सतीश के साथ बीती रात बाइक क्रमांक एम.पी. 42-एमए-5356 से भंवरा जुलूस देखने आ रहे थे आष्टा में श्रीधर परमार मिला जिसे भी अपनी बाइक पर बैठाकर भंवरा जाने लगे तभी मुगली जोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञज्ञत बाइक चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्ककर मार दी। परिणामस्वरूप सतीश व श्रीधर घायल हो गये।
इसी प्रकार बीतीरात राजमार्ग स्थित बमूलिया खींची के समीप जीप क्रमांक एम.पी-37 बी-247 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर पलट दिया। परिणामस्वरूप उसमें सवार अर्जुन, पवन, बृजेश, मधुचन्द्र, अशोक, जयसिंह घायल हो गये।
उधर जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर बीती राज ट्रक क्रमांक एम.पी.-04 के-3035 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये एक डम्फर में टक्कर मार दी जिससे डम्फर चालक जाकिर खां घायल हो गया।
डूबने से बालक की मौत
सीहोर 15 सितम्बर (नि.सं.) आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम चाचरसी निवासी एक बालक की पार्वती नदी में डूबने से मोत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।
ग्राम चाचरसी निवासी बलराम माली का 10 वर्षीय पुत्र योगेश रविवार की शाम घर पर नहीं मिला जिसकी तलाश में उसके परिजन दुल्हादेव ओटला के समीप चाचरसी स्थित पार्वती नदी पहुंचे जहां पर योगेश के कपड़े पड़े मिले नदी में तलाश करने पर योगेश मृत अवस्था में पड़ा मिला।
तीन किलो अवैध गांजा जप्त, दो गिरफ्तार
सीहोर 15 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने गत रविवार को चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्ता कर इनके पास से करीब तीन किलो गांजा बरामद किया हैं। जो करीब 15 हजार रुपये का बताया गया हैं। चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह सोलंकी अपने बल के साथ अनन्त चौदस त्यौहार होने के कारण कस्बा श्यामपुर में होटल आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी हरिजन मोहल्ला तिराहा के समीप दो व्यक्ति एक काला बेग लिये इदगाह तरफ जाते पाये जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया हैं। जिनके पास से दो किलो नो सौ ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता मिली। जिसका कूल्य 15 हजार रुपये बताया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति सुरेश पिता मांगीलाल लोहार, पन्नालाल आ. हुकमचन्द्र कुशवाह निवासी श्यामपुर हाल-सेमरी हरचन्द्र थाना सुहागपुर के हैं। जिनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गहन पूछताछ की जा रही हैं।