Thursday, August 14, 2008

खाकी वर्दी वाले को महिला से अभद्रता मंहगी पड़ा

आष्टा 13 अगस्त (नि.प्र.)। क्षेत्र में इन दिनों खाकी वर्दी वालों के नक्षत्र शायद ठीक नहीं चल रहे हैं। गत दिवस आष्टा पुलिस को एक बालिका के मामले में जनता का आक्रोश थाना घेराव को झेलना पड़ा। अभी यह मामला शांत ही हुआ था कि अब खबर है कि एक खाकी वर्दी वाले अधिकारी की एक ढाबे पर ढाबे मालिक की पत्नि से अभद्रता पर जमकर उक्त पुलिस वाले ने लू उतारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ए.एस. आई. रेंक के पुलिस अधिकारी महोदय गत दिवस रात्री में एक ढाबे पर भोजन के लिये पहुँचे तो उक्त ढाबे पर ढाबे के मालिक की पत्नि भी उपस्थित थी। खाकी वर्दी वाले ने सोचा कानून तो अपना है बस उन्होने उक्त महिला के साथ अभद्रता के प्रयास किये बस फिर क्या था ढाबे का मालिक और कर्मचारी उक्त अधिकारी पर पिल पड़े और जमकर लू उतार दी वहाँ काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी सिर झुकाकर वहाँ से वे रवाना हो गये। प्रतिक्रिया- इस संबंध में एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश का कहना है कि सूचना मिलने पर जावर टीआई से पूछा उन्होने बताया कि ढाबे वाला दारु बेचता है ये लोग वहाँ गये थे कुछ कहा सुनी हुई थी आगे इस मामले को दिखवा रहे हैं।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।