Thursday, August 14, 2008

इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आष्टा में दो घंटे रहा चक्काजाम, खाचरौद में भी रास्ता रोका

आष्टा 14 अगस्त (सुशील)। अलगाववादियों के आगे घुटने टेक ते हुए केन्द्र सरकार के इशारे पर जम्मु कश्मीर की सरकार द्वारा अमरनाथ श्राईन बोर्ड को दी गई 100 एकड़ जमीन वापस लेने का विरोध जम्मु कश्मीर के साथ अब पूरे देश में फैल गया है। अमरनाथ संघर्ष समिति के आव्हान पर आज इस मुद्दे पर पूरे देश में प्रात: 9 से 11 बजे तक चक्काजाम किया गया। आष्टा में इस मुद्दे को लेकर इन्दौर भोपाल राजमार्ग भोपाल नाके पर 9 बजे बड़ी संख्या में संघर्ष समिति के सदस्य पहुँचे और चक्काजाम शुरु किया। चक्काजाम में रोड के दोनो और सैकड़ो वाहन फंसे लम्बी-लम्बी कतारे लग गई वहीं समिति के सदस्यों ने मानवता का भी परिचय देते हुए शोक में जाने वालों को एवं गंभीर मरीज प्रसूति के लिये अस्पताल जा रही वाहनों को परेशानी ना हो उन्हे चक्काजाम से बाहर किया और उन्हे रवाना यिका। आज उक्त देश व्यापी चक्काजाम को भाजपा ने भी अपना पूरा समर्थन दिया और आष्टा में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता चक्काजाम में शामिल हुए। 9 से 11 बजे तक पूरे दो घंटे तक चक्काजाम स्थल पर राष्ट्रीय गीत, संघ गीत, धार्मिक भजन बम-बम भोले, जय जयश्री राम आदि गूंजते गाते रहे। ठीक 11 बजे चक्काजाम समाप्ति के पूर्व नगर कार्यवाह श्री राजेन्द्र जी ने सभी का सहयोग के प्रति अमरनाथ संघर्ष समिति ने आभार व्‍यक्‍त किया।