Thursday, August 14, 2008

मुख्यमंत्री का आवेदन भी सीहोर आया....

सीहोर 13 अगस्त (नि.सं.)। आज लोकनायक जय प्रकाश सम्मान निधि (मीसा बंदी निधि) प्राप्त करने के लिये प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आवेदन भी जिलाधीश कार्यालय में पहुँच जाने की खबर है। जिससे स्थानीय मीसा बंदी संघ भी खासा प्रसन्न है।
उल्लेखनीय है कि तानाशाही के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कड़ा संघर्ष कर जेल यात्रा की थी। मीसा बंदियों के प्रयास के बाद अब अंतत: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लोकनायक जय प्रकाश सम्मान निधि प्रदान किये जाने का आवेदन जिलाधीश कार्यालय में प्रेषित किया है। यहाँ सीहोर जिलाधीश इस मामले की जांच करेंगे व स्वीकृति देंगे। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता व मध्य प्रदेश मीसा बंदी संघ के महामंत्री बालकृष्ण नामदेव ने फुरसत से चर्चा करते हुए कहा कि उक्त कदम से सीहोर जिले का मान सम्मान बढ़ा है। साथ ही इस कारण जिले के सभी मीसा बंदियों में खुशी की लहर है। मथुरा प्रसाद जी सोनी, सुदर्शन महाजन, बालकृष्ण नामदेव आदि ने मुख्यमंत्री को भी बधाई दी है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।