Wednesday, August 13, 2008

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन का स्वर्गवास

सीहोर 12 अगस्त (नि.सं.)। वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शांतिलाल जैन का सोमवार को निधन हो गया श्री जैन 86 वर्ष के थे उन्होने विलीनकरण आंन्दोलन मे प्रमुख भूमिका निभाई थी दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक एवं जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाअध्यक्ष थे।
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार सेठ राजमल जी जैन लिलेहरिया के द्वितीय पुत्र स्व शांतिलाज जी जैन ने जहॉ समाज और व्यापार मे ख्याति प्राप्त की थी वही देश प्रेम की भावना से भी ओतप्रोत थे क्रांतिकारी रहें श्री जैन ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आजादी के लिये मुहिम छेडी थी । इस क्रांतिकारी यात्रा से लेकर अपने साथियों के साथ जनवरी 1949 मे अमलाहा मे पहुॅचकर जन सभा को संबोधित कर रहे थे तभी नवाबी शासन ने उन्हें गिरफ्तार कर भोपाल जेल मे बंदी बनाया था। और तमाम यातनाऐं देकर श्री जैन को माफी के लिये मजबूर करने के असफल प्रयास पुलिस द्वारा किये गये थे लेकिन श्री जैन अपने मूल उद्धेश्य पर अडिग रहे उन्होने जेल मे ही इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाये और कई महिनो तक अपने साथियों के साथ वह जेल मे बंद रहे और नवाबी शासनकाल के अंत होने पर श्री जैन सम्मान रिहा किये गये श्री जैन दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक,जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाअध्यक्ष,जैन राजनैतिक मंच के संरक्षक,आदि पदों पर रहक र समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तृत किया।
श्री जैन ने सोमवार को सुबह 10-20 बजे गंगा अश्राम स्थित निवास पर शरीर त्याग दिया श्री जैन का सीहोर में बड़ा परिवार है उनके तीन पुत्र अजय कुमार, दीपक कुमार,पारस जैन, का एवं जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन के ताऊ जी थे। आज उपरांत उनकी अत्योष्ठी हुई पत्रकार शवयात्रा मे बड़ी संख्या में जैन समाज के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शमिल होकर उन्हें श्रद्धांजली दी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर म.प्र.शासन की और से सशस्त्र सलामी दी। श्रद्धांजली देने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अध्यक्ष उदय सिंह आर्य, केसरीमल जी गिरोठिया, मा.बेनी प्रसाद राठौर, नंदगोपाल बियाणी,सुरेश साबू, सीताराम यादव, महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी,संतोष जैन, चॉदमल जैन, अशोक जैन,भाभा भोपाल आदि है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।