आष्टा 12 अगस्त (नि.प्र.)। लगभग 55 साल पुराने सिविल अस्पताल का जर्जर भवन कभी भी जन-धन की हानि का कारण बन सकता है एक सप्ताह में लगातार हो रही बरसात से इस पुराने भवन की छत फूलने से छत का प्लास्टर गिरा है। 3-4 दिन पूर्व इंजेक्शन कक्ष के बाहर बरामदे की छत का प्लास्टर गिरा था जिसमें एक नर्स श्रीमति वीणा पुरोहित घायल हो गई थी।
उसके बाद अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं हुआ और लगातार बरसात के कारण आज फिर कुएं के सामने अस्पताल के बरामदे की छत के बड़े हिस्से का प्लास्टर भर भराकर गिर गया यह हादसा ऐसे समय हुआ जब अस्पताल में चहल-पहल नहीं थी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, रोकस अध्यक्ष एवं स्थानीय व्यवस्थापकों को चाहिये की वे शीघ्र छत से गिर रहे प्लास्टर की समस्या से कैसे अस्पताल को मुक्त किया जा सकता है के बारे में योजना बनाकर कार्यशीघ्र शुरु करायें ताकि कोई जन या धन की हानि नहीं घट सके।