सीहोर 6 अगस्त (नि.सं.)। श्री रामानुज मण्डल सीहोर के तत्वाधान में आगामी दिनांक 21 अगस्त 08 से 27 अगस्त 08 तक स्थानीय बडा बाजार पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंवतिका पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामीजी श्री रगंनाथाचार्य जी महाराज श्री के मुख से ज्ञान की गंगा प्रव कि जाऐगी। इस आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु आज 3 अगस्त पंचायती भवन बडा बाजार पर शहर के गणमान नागरीको व आमजनों कि एक बैठक माननीय विधायक रमेश सक्सेना बैठक में विस्तत रूप से चर्चा कर काई निर्माण आम सहमति से लिये गये व विभिन्न समितियों का गठन किया गया है आयोजन समिति के अध्यक्ष पद हेतु सर्व सहमति से समाज सेवी मदनमोहन शर्मा मददी गुरू को चूना गया व आगामी दिनों में सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन करेगे चल समारोह के प्रभारी श्री हरीश अग्रवाल रहेगे प्रसादी व्यवस्था डीडी मित्तल के निदेशन में रहेगी प्रसाद वितरण व्यवस्था गिरधर झवंर व रमेश झंवर काका के निदेशन में किया जायेगा प्रचार प्रसार समिति के प्रभारी आशीष गेहलोत कीति श्रीवास्तव तथा महेश पारीख रहेगे सजावट आदि कार्य प्रमोद जी जोशी किशन सोनी कि निदेशन में कियप जायेगा मिडिया प्रभारी पत्रकार आशीष गुप्ता रहेगे व फोटो ग्राफर राजेन्द्र जी शर्मा बब्ल गुरू सभी समाचान पत्रों को फोटो उपलब्ध करायेगे स्वामी के रहने की व पूजन आदि व्यवस्था गोपाल मंत्री व दिनेश ज्ञंवर देखेगे सम्पूर्ण भागवत स्थल पर हार फूल कि व्यवस्था श्री निवास जी राठी देखेगे सम्पूर्ण आयोजन के कोषाध्यक्ष शंकर गुप्ता रहेगे एवं श्री गिरधर गोपाल राठी व नन्द गोपाल बियाणी सहयोगी रहेगे। सम्पूर्ण भागवत जी के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना रहेगे इस अवसर पर सक्सेना द्वारा एक लाख रूपये देने की घोषणा की व हरीश चन्द्र जी अग्रवाल ने एक दिन का प्रसाद स्वंय के सौजन्य से वितरति कराने की घोषणा की गई जिसकी सभी लोगों ने स्वागत किया सभी व्यवस्था समितियों के अध्यक्ष अपनी अपनी समिति में 10-10 युवओं को शामिल कर सूची प्रस्तृत करे आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन शर्मा मददी गुरू ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए सभी धर्मा प्रेमि जनात से धर्मा का लाभ उठाने कि अपील कि है पुन 7 अगस्त को अग्रवाल पंचायती भवन बडा बाजार पर रात्री समीक्षा बैठक पर आयोजित कि गई है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।