Thursday, August 7, 2008

तीन इंच पानी बरसा सबके चेहरे खिले

आष्टा 6 अगस्त (नि.प्र.)। बरसात की आस में बैठा किसान कल इन्द्र देवता की मेहरबानी के बाद खुशी में झूम उठा है। कल शाम के बाद से इन्द्र देवता क्षेत्र पर जमकर मेहरबान हुए और रातभर में 72.4 मि.मी. (3 इंच) बरसा हो गई नदी नाले तालाब जो बरसात के पानी के लिये तरस रहे थे।
वे भी तृप्त हुए हैं। आष्टा की जीवन दायनी पार्वती एवं पपनास में धार चल गई है वहीं कल जावर क्षेत्र में तो मूसलाधार वर्षा नेवज में बाढ़ ला दी। डोडी की दूधी नदी में भी जमकर धार चल रही है। अच्छी बरसात से क्षेत्र का किसान खुशी से झूम उठा है वहीं किसानों के चेहरों पर खुशी देखकर व्यापारी भी खुश है क्योंकि किसानों की खुशी में ही व्यापारियों की खुशी है। आज तहसील से मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त की सुबह तक आष्टा में 512.6 मिमी. (20.5 इंच) वर्षा हो चुकी है। जो पिछले वर्ष से डेढ़ अधिक है पिछले वर्ष आज तक आष्टा में 475.9 मिली (19 इंच) वर्षा हुई थी।
कल हुई बरसात ने सोयाबीन मक्का की फसल को अमृत प्रदान किया है। खबर है कि कई खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल में फूल आ गये है।