सीहोर 5 अगस्त (नि.सं.)। पंजाब के पटियाला शहर में आयोजित राष्ट्रीय मूक बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में सीहोर के तीन पहलवानों ने भाग लिया और तीनों पहलवानों ने मेडिल जीता और सीहोर का नाम रोशन किया। 84 किलो ग्राम में राजेन्द्र सिंह बंता पहलवान धाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के पहलवानों को चित कर स्वर्ण पदक जीता।
66 किलो ग्राम सचिन कन्नौजिया ने राजस्थान एवं महाराष्ट्र के पहलवानों को चित कर कांस्य पदक जीता और राहुल कुशवाह ने राजस्थान व नागपुर के पहलवानों को चित कर कांस्य पदक जीता। इन तीनों पहलवानों के सीहोर आने पर जिला कुश्ती संघ ने पुष्पहारों से स्वागत किया व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया।
णइस अवसर पर मुख्य रुप से विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष अतुल काका, सुनील धाड़ी एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष पप्पु पहलवान धाड़ी, सचिव अजय सिंह चंगी, कोषाध्यक्ष मनोज बोयत एवं सहसचिव ओमी पहलवान, विनोद, राकेश, जमशेद पहलवान, जितेन्द्र कन्नौजिया, प्यारे पहलवान उपस्थित थे। यह तीनों पहलवान सरदार पटेल व्यायाम शाला में नियमित अभ्यास करते हैं।
व्यायाम शाला के संचालक अजय बिसोरिया ने जानकारी दी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।