Wednesday, July 2, 2008

टाकीज चौराहा पर नाली खोदने से नाराज जनता ने किया चक्काजाम

सीहोर 1जुलाई (नि.सं.)। नगर के व्यस्तम मार्ग लीसा टाकिज चौराहा की पर नगर पालिका परिषद द्वारा विगत दिनों नाला साफ कराने के उद्देश्य से चोराह की रोड की खुदाई की गई आज 5 दिन होने के बाद भी उक्त नाले की ना तो सफाई की गई न ही किसी प्रकार का पुलिया निर्माण किया गया। जिसके चलते शहर की जनता को आवागमन मे काफी परेशनियों को सामना करना पड रहा है। तथा कई लोग उक्त खुदे नाले मे वाहन समेत गिर चुके है।
जनता मे इस बात का नगर पालिका के खिलाफ तब बड़ा जब 2-4 पाहीया वाहन के नीकलने के समय शहर का मुख्य मार्ग मैन रोड अवरुध्द हो गया तथा वाहन मालिकों में झंगडा भी हुआ चोराह पर उपस्थित आम ने इस बात को लेकर मैन रोड लीसा टाकिज चौराहे पर चक्का जाम लगभग आधा धन्टा तक किया।
चक्का जाम करने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश चावड़ा, विनोद यादव, चन्द्र शेखर नामदेव, सुधीर सोनी, अशीष विश्वकर्मा, देवेन्द्र सेंगर, पप्पू गांधी, कमल प्रजापति, महेश राठौर, मोन्टू गांधी, निक्की छाबड़ा, धीरज खत्री, जितेन्द्र गोस्वामी, नीरू नाना पानवाला, शादीलाल पानवाला, आदि भरी संख्या मे आम जनता उपस्थित थी। तथा मार्ग को बेरीयर लगाकर चक्का जाम किया गया।