सीहोर 1 जुलाई (नि.सं.)। इफको प्रबंधक एस.के. चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संयुक्त खाद को बढावा देने के उद्देश्य से एन.पी.के. उर्वरकों में सब्सिडी बढा दी गई है और प्रति बोरी विय दर निर्धारित की गई हैं। किसानों को चाहिए कि वे एन.पी.के. खाद निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर य नहीं करें। इस सिलसिले में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल द्वारा सभी जिला विपणन अधिकारी और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के समस्त प्रबंध संचालक महाप्रबंधक प्रबंधक को पत्र लिखकर उर्वरकों की पुनरीक्षित विय दर से अवगत करा दिया गया है।
इफको प्रबंधक श्री चौहान ने एक जानकारी में बताया कि एन.पी.के. 12:32:16 का प्रति बोरी मूल्य 397.12 रूपये निर्धारित है। इसी प्रकार एन.पी.के.10:26:26 का प्रति बोरी मूल्य 374.24 और एन.पी.के. 20:20:0:13 का प्रति बोरी मूल्य 327.34 रूपये निर्धारित है। श्री चौहान ने किसानों से अपील की है कि किसान निर्धारित मूल्य पर ही एन.पी.के. उर्वरक खरीदें।